ssnews राज्य स्तरीय सायकल पोलो बालक एवं बालिका खेल प्रतियोगिता का आज हुआ समापन, चंद्र प्रकाश सूर्या ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित,,
स्वराज संदेश मस्तूरी। विधानसभा मस्तूरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जयरामनगर में राज्य स्तरीय सायकल पोलो बालक एवं बालिका खेल प्रतियोगिता का आयोजन 11 नवंबर से प्रारंभ हुआ आज के समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा चंद्रप्रकाश सूर्या विशेष रूप से उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद शर्मा एवं तुलाराम शर्मा साथ में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष जीतू चावला, विनोद यादव एवं किसान मोर्चा के सदस्य विकेश गहरे शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल यादव ने किया जबकि उपाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, सचिव भास्कर यादव, सह सचिव प्रमेंद्र राठौर, शैलेंद्र ,निखिल, जितेंद्र, मनोज एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे जिसमें बालक एवं बालिका सब जूनियर में तीसरा दिन था और फाइनल मैच हुआ दुर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बिलासपुर ने दूसरा और भिलाई के खिलाड़ियों ने तीसरा एवं रायगढ़ जिले को चौथा पुरस्कार प्राप्त हुआ इस तरह से इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 12 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया उन सभी खिलाड़ियों को शिल्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment