ssnewsसांसद ,विधायक और जिला पंचायत सदस्य ने किया ,शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान,साथ ही किया नवनिर्मित भवन का लोकार्पण,,

शिक्षक ही छात्रों की नीव जिससे छात्रों को मिलता है मुकाम :अरुण साव

स्वराज संदेश बिलासपुर।लोकार्पण और शिक्षक दिवस के अवसर पर पहुंचे सांसद, विधायक , जिला पंचायत सदस्य वर्तमान समय में शिक्षा के नाम पर कोचिंग सेंटर का बड़ा व्यवसाय शुरू हो गया है। बड़े शहरों में आइएएस बड़ी- बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा के नाम पर युवाओं की कीमती समय को बर्बाद किया जा रहा है। लेकिन इस स्कूल के बारे मे जो सुना देखा तो यह जानकर काफी प्रसन्नता हुई कि यह स्कूल अपने मुकाम की ओर बढ़ रही है। शिक्षक होना नौकरी ही नहीं है समाज के प्रति प्रतिबद्धता है। आज समाज की सबसे बड़ी पूंजी शिक्षा ही है। उक्त बातें सांसद अरुण साव  ने मस्तूरी सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित शिक्षक दिवस के कार्यक्रम के दौरान कही । सांसद ने कहा कि इस सरस्वती शिशु मंदिर   आज के परिवेश में गुरुकुल परंपरा को कायम करते हुए आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। जो सराहनीय है। मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा की  पहले समाज के लोग शिक्षक को सम्मान देते थे। आज सोच में कुछ विकृति आ गई है। उस विकृति से समाज में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में कमी आई है। इसका मूल कारण है शिक्षा का बाजारीकरण होना। आज आप करोड़पति हो सकते हैं पर समाज उसे समृद्ध मानने को तैयार नहीं है। जिस घर में आज इंजीनियर, डॉक्टर, सीए, प्रोफेसर है, उसका समाज आदर करती है। 
कार्यक्रम के दौरान सांसद अरुण साव अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया  
हुए विभिन्न कार्यक्रम
शिक्षक दिवस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक  कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, साथी सांसद व विधायक द्वारा शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया इस दौरान विशेष रूप से सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान हुआ जिसमें रधुवीर सिंह, पात्रे गुरुजी,  काशी राम साहू ,तुलसीराम सोनी, पुणे राम पटेल ,हरप्रसाद मैत्री ,रघुराम गुप्ता
वही नव निर्मित भवन में जन सहयोग से लगा पंखा मस्तूरी ब्लाक के प्रथम सरपंच संघ अध्यक्ष स्वर्गीय कलेश्वर सुमन की स्मृति में सप्रेम भेट,स्वर्गीय पुनी राम, स्वर्गीय धनलाल मिश्रा, स्वर्गीय महेंद्र सिंह ,स्वर्गीय गजाधर प्रसाद सोनी इनके परिवार के द्वारा किया गया सहयोग।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  अरुण साव सांसद बिलासपुर व कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी विधायक मस्तूरी (उपनेता प्रतिपक्ष छ.ग. शासन)ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जांजगीर लोकसभा के सांसद गुहाराम अजगले , सहित  जुडावन सिंह ठाकुर प्रादेशिक सचिव सर शिक्षा संस्थान छ. ग. एवं श्रीमती चांदनी भारद्वाज जिला पंचायत सदस्य मस्तूरी एवं राधेश्याम त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि संतोष मिश्रा,विनोद शर्मा,सुधीर देशमुख,बलवंत सिंह ,दिलीप यादव,रमेश तिवारी, रामेश्वर राठौर,राजेश सोनी,सुरेश सिंह चौहान, बहोरन सिंह,संत राम साहू,कृष्ण कुमार यादव, रामाधार वस्त्रकार साथ ही  शाला आयोजन समिति के पदाधिकारी प्रधानाचार्य  कृष्ण कुमार पांडे,  राधेश्याम सिंह अध्यक्ष, राजाराम चतुर्वेदी उपाध्यक्ष, बैसाखू प्रसाद सोनी सचिव, हरी प्रसाद मैत्री कोषध्याछ, दिनेश सराफ सदस्य उपस्थित रहें।

 वही पत्रकारों के लिए किया गया था विशेष प्रकार की बैठने की व्यवस्था ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY