ssnewsउसरपंच पति के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने, एवं सरकारी कर्मचारी से अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले के खिलाफ, छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने लिखा कार्यवाही के लिए पत्र

उपसरपंच पति के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर श्रीमती कमाक्षी केशरी, तकनीकी सहायक मनरेगा कर्मचारी संघ ने लिखा  पत्र कार्यवाही के, लिए उपसरपंच  पति  के खिलाफ सीपत थाना को दिया पत्र
  स्वराज संदेश मस्तूरी।जनपद पंचायत मस्तूरी मनरेगा अंतर्गत कार्यरत श्रीमती कमाक्षी केशरी, तकनकी सहायक द्वारा ग्राम पंचायत खम्हरिया में संचालित कार्यों का निरीक्षण हेतु ग्राम पंचायत गई हुई भी उनके द्वारा समस्त कार्यों का निरीक्षण करने के उपरांत अपने निवास स्थान प्रस्थान की गई। ग्राम खम्हरिया के उपसरपंच पति  संतोष गोयल द्वारा दूरभाष के माध्यम से मनरेगा में चल रहे कार्यों को जानकारी लेने हेतु दुरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया। तकनीकी सहायक द्वारा कार्य की जानकारी दिया जा रहा था किन्तु उपसरपंच पति  संतोष गोयल द्वारा अभद्र भाषा प्रयोग करते हुए गाली-गलीच किया गया एवं सरपंच सघ के अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला दास के पति  सुरेन्द्र महत (सीपतक्षेत्र) द्वारा शासन द्वारा संचालित कार्य में बाधा डालते एवं तकनीकी सहायकों का वेतन हमारे द्वारा दिया जाता है ऐसा कहते हुए अपना रसुखदारी रोब   फोन पर बात करके   दिखाया ।

श्रीमती कमाक्षी केशरी तकनीकी सहायक द्वारा संबंधित को अभद्र भाषा का प्रयोग करने हेतु मना किया गया। शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों का पालन अधिकारी / कर्मचारीयों द्वारा पालन कराने की बात कही गई।
 छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महा संघ के माध्यम से लिखा पत्र 
वही मनरेगा अधिकारी / कर्मचारीयों द्वारा आवंटित क्षेत्रों में भ्रमण कर कार्य संपादित किया जाता है बिना सुरक्षा की दृष्टिकोण से ऐसी कोई घटना भविष्य में पुनः दोहराई जाए। अत: महोदय से निवेदन है कि इस विषय में संज्ञान लेने एवं आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें
  
अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद गौड

उपाध्यक्ष प्रकाश देवांगन
सचिव श्रीमती कामाक्षी केशरी  ,राकेश गुप्ता

कलेक्टर  जिला बिलासपुर की ओर सादर सूचनार्थ संप्रेषित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर को सादर सूचनार्थ संप्रेषित, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विकासखण्ड मस्तूरी की ओर सादर सूचनार्थ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY