ssnews ढ़ोगी बाबा के गलत कामों के खिलाफ ग्रामीणों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
ढोंगी बाबा के खिलाफ मिली शिकायत पर कार्रवाई, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
बाबा के गलत कामों के खिलाफ ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
स्वराज संदेश रितेश गुप्ता कोटा ।वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से जहां बढ़ता जा रहा है वहीं संक्रमण काल के बीच आपराधिक घटनाओं का ग्राफ भी थमा नहीं है जिसके चलते आए दिन कई खबरें सामने आती है इस बीच ही बीते दिन कोटा थाना क्षेत्र में एक कथित बाबा के खिलाफ ग्राम वासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
बाबा के गलत कामों के खिलाफ ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
इस संबंध में, इस खबर से जहां ग्रामीण क्षेत्र में असुरक्षित माहौल बन गया है वहीं कथित बाबा के खिलाफ ग्राम धनरास के ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि, कथित बाबा द्वारा शासकीय भूमि पर निर्माण कर गलत कामों को अंजाम दिया जा रहा है। कथित बाबा के निवास और आसपास के पूरे गांव के आम व्यक्ति व महिलाओं आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहां से गुजरने वाले आम व्यक्ति व किसान परेशान है, इसके पहले भी एसडीएम को ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करके अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई नहीं किया गया है, जिससे उनका मनोबल और बढ़ता जा रहा है, जिससे आए दिन आसपास के क्षेत्र वासियों को उसके दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है, वहीं मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment