ssnews राशि स्टील एंड पॉवर प्लांट ने "एक पेड़ माँ के नाम" चलाया अभियान, बेलटुकरी सरपंच ने भी किया वृक्षारोपण,,,
राशि स्टील एंड पॉवर प्लांट ने "एक पेड़ माँ के नाम" चलाया अभियान
स्वराज संदेश मस्तुरी । राशि स्टील एंड पावर प्लांट ने " एक पेड़ माँ के नाम" अभियान चला कर वृक्षारोपण किया। प्लांट प्रबंधन लगातार पर्यावरण को संतुलित बनाएं रखने के लिए हर वर्ष पहल करती है। इस मौके पर आज भी प्लांट प्रबंधन ने प्रभावित क्षेत्र में स्कूल,आंगनबाड़ी, मैदान और रोड किनारे बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान प्लांट के कर्मचारी और जनप्रतिनिधि गढ़ मौजूद रहे।
राशि स्टील प्लांट की ओर से समय समय पर क्षेत्र के स्कूली बच्चों को बैग ड्रेस और अन्य सामग्री का वित्रण किया जा है।
क्षेत्र की समस्या को लेकर प्लांट विशेष ध्यान देता है। चाहे वह रोड मरम्मत हो या फिर बिजली,पानी की व्यवस्था हो सभी के लिए समय समय पर कार्य करते रहते है। जिससे लोगो को मूल भूत की सुविधा मिलती रहे। जब भी क्षेत्र की जनताओ ने जो जिस समस्या से प्लांट को अवगत कराया तब भी तत्काल समस्या से निजात दिलाई..
*पशुओं की सुरक्षा के लिए एक पहल...*
प्लांट क्षेत्र की मवेशीयो को लेकर काफी चिंतित है। कई बार कई बेजुबान जानवर सड़क दुर्घटनाओं में आकर मौत हो जाती है। जिसको लेकर प्लांट ने भी इस विषय को गम्भीरता से लेकर सड़क किनारे बैठे मवेशियों को रेडियम बैंड लगा कर मवेशियों को सुरक्षा मुहैया कराया।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment