ssnews सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सभी विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय द्वारा गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर का एकदिवसीय इनोवेशन इंटर्नशिप भ्रमण आयोजित किया गया,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी।सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सभी विभाग के विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय द्वारा गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर का एकदिवसीय इनोवेशन इंटर्नशिप भ्रमण आयोजित किया गया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को इन्क्यूबेशन, इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप के महत्व से परिचित कराना था।
इस विजिट के दौरान विश्वविद्यालय के आई टी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ मनोज चौबे सर एवं अन्य विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को नवाचार की अवधारणा, स्टार्टअप की प्रक्रिया, और उद्यमिता के अवसरों के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों को यह बताया गया कि किस प्रकार नई-नई सोच को वास्तविक रूप में बदलकर समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान दिया जा सकता है।
विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में स्थापित इन्क्यूबेशन सेंटर का भ्रमण किया तथा विभिन्न प्रोजेक्ट्स और स्टार्टअप आइडियाज़ को देखकर प्रेरणा ली। इसके साथ ही उन्हें यह भी समझाया गया कि भविष्य में वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ किस प्रकार नवाचार और उद्यमिता की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।
यह विजिट विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायी सिद्ध हुई। इससे उनके भीतर नए विचार विकसित करने, उद्यमिता की ओर आकर्षित होने तथा आत्मनिर्भरता की भावना को बल मिला।
इस कार्यक्रम में आई आई सी सेल एवं ई सेल के सभी सदस्य और सभी विभाग के चयनित विद्यार्थी शामिल थे। यह इनोवेशन इंटर्नशिप विजिट कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के संस्थापक महेंद्र चौबे सर व प्रशासनिक अधिकारी विनीत चौबे सर के मार्गदर्शन हुआ। इस कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन में सभी विभागों के प्राचार्य, विभागाध्यक्षों एवं सांदीपनी परिवार के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment