ssnewsश्री वासुदेव गौशाला में गायों की हो रही लगातार मौतों की शिकायत के संबंध में तहसीलदार पचपेड़ी प्रकाश साहू द्वारा मौका जांच किया गया,,




स्वराज संदेश मस्तूरी पचपेड़ी।ग्राम पंचायत ओखर स्थित श्री वासुदेव गौशाला में गायों की हो रही लगातार मौतों सहित गौशाला की अन्य गतिविधियों से नाराज ग्रामीणों द्वारा गौशाला को तत्काल बंद कराने  की शिकायत के संबंध में  तहसीलदार पचपेड़ी  प्रकाश साहू द्वारा मौका जांच किया गया ।
जांच के दौरान लगभग 300 ग्रामीण उपस्थित रहे, जो अत्यंत आक्रोशित थे जिन्हें समझा बुझाकर दोनों पक्षों में सुलह कराया गया जिसमें निम्न बातों पर सहमति बनी
  मृत गायों का  प्रातः 8 बजे से PM कर मौतों का स्पष्ट कारण ज्ञात करने अन्य गायों का मुलाहिजा करने , फसल कटाई तक गायों को खुले में नहीं छोड़ने, तत्काल सीसीटीवी  को दुरुस्त कराने , पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाने , पर्याप्त चारा की व्यवस्था करने, गौशाला के गायों के सींग में पॉलिश करने  ताकि पृथक से पहचान हो सके सहित विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी  जांच के दौरान पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी  उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY