ssnews अरपा कोलवासरी के जनसुनवाई हुई शांति पूर्ण सम्पन्न,ग्रामीणों ने किया मांग मिले क्षेत्रीय लोगों को ही रोजगार, प्लांट के अधिकारी ने दिया आश्वाशन बजे ताली,,,
अरपा कोलवासरी के जनसुनवाई हुई शांति पूर्ण सम्पन्न,ग्रामीणों ने किया मांग मिले क्षेत्रीय लोगों को ही रोजगार, प्लांट के अधिकारी ने दिया आश्वाशन बजे ताली,,,
अरपा कोलवासरी के जनसुनवाई हुई सम्पन्न,कुल 181 लिखित आवेदन प्राप्त हुए,वहीं 150 से अधिक लोगों ने मौखिक रूप से अपनी राय व्यक्त की।
अरपा कोल वाशरी के मैनेजर पाण्डेय ने आम जनों की मांग एवं शिकायत को लेकर कहा कि जो पहले प्लाट लगाने वाले मालिकों ने जो गलती किए हैं उसी को लेकर आप सभी में से कुछ लोगों ने नाराजगी जाहिर किए है जिसको दूर कर लिया जाएगा साथ ही आप सभी के सहयोग से ही काम करेंगे क्षेत्र के विकास के लिए ।
ओर रोजगार की बात है तो आप को विश्वास करना होगा सबसे पहले प्लाट एरिया के ही लोगों को मौका मिलेगा उसके बाद बाहरी को यह आश्वासन दिया गया है।
स्वराज संदेश मस्तूरी - ग्राम रलिया में प्रस्तावित अरपा कोल वाशरी परियोजना को लेकर सोमवार को जयरामनगर खैरा स्टीडीयम में जन सुनवाई संपन्न हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। जनसुनवाई में कुल 181 लिखित आवेदन प्राप्त हुए, वहीं 150 से अधिक लोगों ने मौखिक रूप से अपनी राय व्यक्त की।
लोगों ने रोजगार, पर्यावरणीय संतुलन, प्रदूषण नियंत्रण, क्षेत्रीय विकास और विस्थापितों के पुनर्वास जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी। अधिकांश ग्रामीणों ने वाशरी का समर्थन किया और इसे क्षेत्र के लिए रोजगार व विकास की दृष्टि से लाभकारी बताया। वहीं, कुछ लोगों ने पर्यावरणीय प्रभाव और प्रदूषण को लेकर शंकाएं भी व्यक्त कीं।प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आपत्तियों और सुझावों को दर्ज किया तथा आश्वासन दिया कि नियमानुसार सभी पहलुओं की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। जनसुनवाई के सफल आयोजन से क्षेत्र में अरपा कोल वाशरी परियोजना को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment