ssnews सांदीपनी एकेडमी द्वारा आयोजित NSS कैंप का ग्राम खैरा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का हुआ समापन ,,,

NSS सात दिवसीय शिविर का समापन किया गया
स्वराज संदेश मस्तूरी ।सांदीपनी एकेडमी के द्वारा ग्राम खैरा में NSS कैंप का आयोजन सांदीपनी एकेडमी के तत्वाधान में दिनांक 23/12/2024 से 29/12/2024 तक ग्राम खैरा (जयराम नगर) में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम रखा गया,जिसमें स्वयंसेवकों को प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी के लिए गांव भ्रमण करवाया गया, जिसमें अनेक मुद्दों पर नारा के माध्यम से ग्रामीण लोगों को जागरूक किया गया, प्रतिदिन योगाभ्यास तथा जुंबा कराया गया। दोपहर में प्रतिदिन बौद्धिक परिचर्चा के लिए अलग-अलग विषय पर मुख्य वक्ताओं के द्वारा अपने-अपने विचार दिए गए और स्वयंसेवकों तथा ग्रामीणों को जागरूक किया गया, जिसमें मुख्य विषय मतदाता जागरूकता, मानवाधिकार, सिकेलसेल/एड्स जागरूकता, पोषण आहार, साइबर सिक्योरिटी, महिला अपराध पर रोकथाम, जेनेरिक दवाइयों का महत्व, डिजिटल पेमेंट, लिंग भेद,महिला सशक्तिकरण,  डिजिटल बैंकिंग और धोखाधड़ी, डिजिटल साक्षरता आदि शामिल थे, दिनांक 29/12/2024 को NSS कैंप का समापन कार्यक्रम रखा गया,जिसमें मुख्य अतिथि  रजनीकांत पटेल (प्रधानाचार्य खैरा) उपस्थित थे,जिनको सांदीपनी  अकादमी के द्वारा भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया गया, प्रधानाचार्य ने हमारे  प्रतिदिन के कार्यों को अमल करते हुए हमारे सात दिवसीय NSS कैंप की सराहना की।
 मुकेश पटेल (NSS कार्यक्रमअधिकारी), श्रीमती संगीता साहू  (NSS सहायक कार्यक्रम अधिकारी ) को गोल्ड मेडल तथा सुश्री कविता पटेल (सहायक प्राध्यापिका) को सिल्वर मेडल दिया, हमारे स्वयंसेवकों की सेवा कार्यों की सराहना करते हुए सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन के लिए पैरी ग्रुप को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।तथा साथ ही हमारे समस्त सांदीपनी अकादमी परिवार को भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का क्रियान्वयन  NSS के कार्यक्रम अधिकारी  मुकेश पटेल सर ने  किया, कार्यक्रम के कुशल संचालन में श्रीमती संगीता साहू (NSS सहायक कार्यक्रम अधिकारी), सुश्री कविता पटेल, डॉ.दीप्ति सिंह
(सहायक प्राध्यापिका), S.P.साहू, तथा  पंकज प्रधान (सहायक प्राध्यापक) सभी स्वयंसेवकों, ग्रामीणों तथा समस्त सांदीपनी परिवार का सराहनीय योगदान रहा।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY