ssnews मंगलवार को पचपेड़ी के पुलिस थाना ग्राउंड में होगा राऊत नाच महोत्सव,प्रथम पुरस्कार 5001रु,,,

मंगलवार को पचपेड़ी के पुलिस थाना ग्राउंड में होगा राऊत नाच महोत्सव।

स्वराज संदेश मस्तूरी। जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचपेड़ी में दिनांक 26/11/2024दिन मंगलवार को प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी बड़े ही उत्साह के साथ राऊत नाच महोत्सव होगा, यह आयोजन ग्राम पंचायत पचपेड़ी के तत्व धान में किया जाएगा जिसकी तैयारी पंचायत के जनप्रतिनिधि द्वारा पूरी कर ली गई है। राऊत नाच महोत्सव में प्रथम पुरस्कार 5001 दुसरा पुरस्कार 2101एवं तिसरा पुरस्कार ₹1101 रुपए रखा गया है। एवं प्रत्येक दल को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। ग्राम पंचायत के सरपंच धनराज नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि राऊत नाच महोत्सव में टाकिज,झुला, मिना बजार, मिठाई,खिलौने, कपड़े के दुकान सहीत अन्य दुकानें लगी हुई है जिसमें आसपास के ग्रामवासी इनका लुफ्त उठा सकेंगे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY