ssnews मस्तूरी तहसीलदार जयंती देवागन ने किया रिस्दा स्कूल का निरीक्षण तो वही नायाब तहसीलदार विभोर यादव ने स्कूलों और आंगनबाडी का किया निरीक्षण।

मस्तूरी तहसील के नायाब तहसीलदार विभोर यादव ने स्कूलों और आंगनबाडी का किया निरीक्षण।
मस्तूरी तहसीलदार जयंती देवागन ने किया रिस्दा स्कूल का निरीक्षण साथ ही स्कूलों के सामने लगे हुए ठेलो का भी किया जांच कर दिया सख्त हिदायत न बेचे गुटखा बेचने पाने जाने किया जाएगा कठोर कार्यवाही।

स्वराज संदेश मस्तूरी/इटवा । मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत इटवा के प्राथमिक शाला, मिडिल स्कूल, हाई स्कूल और आंगनवाड़ी का निरीक्षण नायब तहसीलदार विभोर यादव द्वारा किया गया। प्राथमिक शाला और मिडिल स्कूल के बच्चों से मध्यान भोजन और पढ़ाई के बारे में पूछताछ किया गया। सभी टीचर रेगुलर आते हैं  या नहीं इस बारे में बच्चों से पूछा गया। हाई स्कूल में एक टीचर लीव पर थी बाकि सभी उपस्थिति पाया गया कक्षा 9वी और 10वीं में यादव पहुँचकर सभी छात्र छात्राओं से पढ़ाई के बारे जानकारी लिया गया एवं विज्ञान से कुछ प्रश्न भी पूछा गया साथ ही शिक्षकों का उपस्थिति पंजी चेक किया गया। स्कूल के बाहर निकलते ही कुछ ग्रामीण बैठे हुये थे जहाँ पहुँचकर सभी लोगों से पर्ची बनवाना, फाउती कार्य जैसी समस्या को पूछा गया जहाँ सत्यनारायण पटेल का फाउती का कार्य तुरंत किया गया निरिक्षण के दौरान तहसीलदार विभोर यादव के साथ पूर्व जनपद उपाध्यक्ष विनोद सिंह ठाकुर,ग्राम पंचायत सचिव नरेंद्र नेताम,पटवारी खलखो,उपसरपंच मनोज जगत, रोजगार सहायक रंजीत कैवर्त, हरिशंकर पटेल, बलराम पटेल कृषक मित्र उपस्थित रहें।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY