ssnews पीजी में एडमिशन नहीं होने पर नाराज युवक सिकंदर टंडन ने शासकीय पातालेश्वर कॉलेज मस्तूरी में विगत दिनों से धरने में बैठा हुआ है, मस्तूरी विधायक लहरिया ने लिया संज्ञान,,,
पीजी में एडमिशन नहीं होने पर नाराज युवक सिकंदर टंडन ने शासकीय पातालेश्वर कॉलेज मस्तूरी में विगत दिनों से धरने में बैठा हुआ है, मस्तूरी विधायक लहरिया ने लिया संज्ञान
मस्तूरी- शासकीय पातालेश्वर कॉलेज मस्तूरी में पीजी में एडमिशन नहीं देने पर छात्र सिकंदर टंडन(चिंनू )ने कॉलेज के सामने विगत दिनों से धरना में बैठा हुआ है, जिसे मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने अपने संज्ञान में लेते हुए छात्र चीनू टंडन को एडमिशन के लिए पहल करने संबंधित सक्षम अधिकारियों से फोन से बात किया।
विधायक लहरिया ने कहा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर कहीं एडमिशन में धांधली भाजपा की साय सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। इस तरह पूरे प्रदेश के कॉलेजो में कहीं शिक्षको की कमी होना एवं कहीं कॉलेजो में साफ-सफाई पर किसी भी प्रकार की ध्यान नहीं देना इस तरह की घटनाएं आए दिन पूरे प्रदेश में भाजपा के साय सरकार में हो रही है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment