ssnews पचपेड़ी थाना में पदस्थ ए.एस.आई. सहेत्तर कुरे को थाना से हटाने क्षेत्रीय जनपद सदस्य ने डिप्टी सीएम से की शिकायत,,
पचपेड़ी थाना में पदस्थ ए.एस.आई. सहेत्तर कुरे को थाना से हटाने क्षेत्रीय जनपद सदस्य ने डिप्टी सीएम से की शिकायत।
स्वराज संदेश बिलासपुर। पचपेड़ी थाना के ए.एस.आई,
सहेत्तर कुर्रे द्वारा अवैध क्षेत्र में अवैध शराब बिकवाने एवं जुआ-सट्टा खेलवाने वालो का संरक्षण देकर रखने की बात कहते हुए, क्षेत्रीय जनपद सदस्य धर्मेंद्र कोशले ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सहित बिलासपुर सांसद को शिकायत पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है
की, आमजन में दाहस्त का महौल बना रहता है, उन्होंने आगे लिखा है कि उक्त ए.एस.आई. सहेत्तर कुर्रे थाना पचपेड़ी में विगत 3-4 वर्षों से पचपेडी थाना में पदस्थ है, तथा बीच में उक्त गतिविधी में संलिप्ता के कारण 2 माह
ये बिलासपुर स्थानांतरण हो गया था ,लेकिन अपनी उची पहुंच के कारण पुनः थाना पचपेड़ी पोस्टिंग करा लेता है। भाजपा नेता धर्मेंद्र कोशले ने अपने निवेदन पत्र में कहाहै कि ए.एस.आई. सहेत्तर कुर्रे को थाना पचपेड़ी से तत्काल हटाते हुए क्षेत्र की जनता को न्याय दिलाते हुए अवैध शराब एवं जुआ-सट्टा खिलाने वालो से निजात दिलाने की बात कही हैं।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment