ssnews एनटीपीसी- सीपत में स्वछता ही सेवा -2024 के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन,,,
एनटीपीसी- सीपत में स्वछता ही सेवा -2024 के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।
भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वछता ही सेवा -2024 अभियान के तहत एनटीपीसी -सीपत मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
स्वराज संदेश सीपत।कार्यक्रम के तहत स्वछता के संदेश को बच्चों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाने के लिए बाल भारती पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी सीपत तथा शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला – दर्राभाठा में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| इस प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह दिखाते हुए अपने विचारों को चित्र के माध्यम से प्रस्तुत किया तथा 80 बच्चों ने भाग लिया|
इस कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी- सीपत के अधिकारी सहित स्कूल स्टाफ़ भी उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment