ssnews देवरीखुर्द साहू समाज द्वारा आयोजित सावन उत्सव एवं हरितालिका तीज मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए - मस्तूरी विधायक
*देवरीखुर्द साहू समाज द्वारा आयोजित सावन उत्सव एवं हरितालिका तीज मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए - मस्तूरी विधायक*
स्वराज संदेश बिलासपुर/मस्तूरी* भक्त माता कर्मा महिला एकता समिति एवं साहू समाज देवरीखुर्द, लाल खदान, महमंद के संयुक्त सहयोग के द्वारा सावन उत्सव एवं हरितालिका तीज मिलन का आयोजन कार्यक्रम कृष्णा नगर, देवरीखुर्द सामुदायिक मांगलिक भवन रखा गया! जिसमें इस अवसर पर मुख्य अतिथि
दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी, परदेशी राज वार्ड पार्षद, ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर मास्टर ट्रेनर, बीपी सिंह विनोद यादव श्रीमती वहीदा खान श्रीमती फरीदा खान, श्रीमती रुखमणी देवी राज, श्रीमती गंगा साहू , श्रीमती
पूर्णिमा साहू , श्रीमती चित्ररेखा साहू , श्रीमती मंजुला निर्मलकर , श्रीमती अंजू साहू , श्रीमती
नंदनी साहू खेत्रौ महानंद , तिलक नेताम, सोनू चौहान , फिरतू यादव , जुगल किशोर झा एवं साहू समाज के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment