ssnews मस्तूरी विधायक ने पशु चिकित्सालय पचपेड़ी में ध्वजारोहण उपरांत पशुओं में खुरहा चपका टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ,,,,

मस्तूरी विधायक ने पशु चिकित्सालय पचपेड़ी में ध्वजारोहण उपरांत पशुओं में खुरहा चपका टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ--- 
स्वराज संदेश मस्तूरी।स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मस्तूरी विधानसभा  के विधायक  दिलीप लहरिया द्वारा पशु चिकित्सालय पचपेड़ी में ध्वजारोहण उपरांत पशुधन विकास विभाग द्वारा संचालित खुरहा चपका अभियान का शुरुआत किया एंव ग्रामीण पशुपालको से अपील भी किया कि वे अपने पशुओं को अनिवार्य रूप से टीका लगवाये एंव इस बीमारी से बचाये। विकास खंड मस्तूरी प्रभारी डॉ यशवंत डहरिया ने बताया कि 15 अगस्त से 30 सितंबर तक पशुओ में ग्राम वार सघन खुरहा चपका टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा जिसमे मस्तूरी विकास खंड में लगभग 90000 पशुओं को टीका लगा कर इस बीमारी से रोकथाम किया जायेगा एंव सभी टीकाकृत पशुओं का पशुधन एप में एंट्री भी किया जायेगा जिसके लिए विकास स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर लिया गया है जिला स्तर में सयुंक्त संचालक डॉ जी एस तंवर के निर्देश में एंव जिला नोडल अधिकारी डॉ वीरेंद्र पिल्ले के मार्गदर्शन में यह अभियान संचालित होगा। पशु चिकित्सालय मस्तूरी में अतिरिक्त उपसंचालक डॉ महेश यादव एंव डॉ पी के अग्निहोत्री द्वारा भी इस अभियान का शुरुआत किया गया। पशु चिकित्सालय पचपेड़ी कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती योगेश्वरी जांगड़े सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी , सचिन खरे ,पुष्पा सूर्यकान्त,पंकज कंवर, व्यापारी संघ अध्यक्ष सुरेश खटकर,उपाध्यक्ष रमेश सूर्यकान्त, सत्तानंद दिव्या, रणजीत राय, घनश्याम खूंटे,रामनारायण भारद्वाज, क्रांति भारद्वाज, मिनीमाता गुरुद्वारा अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कुर्रे, बुंदराम जांगड़े, विन्द्रम जायसी,सरपंच पंच, ग्रमीण उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY