ssnews भटचौरा एवं मानिकचौरी के छात्रावास में नायाब तहसीलदार अप्रतिम पाण्डेय द्वारा औचक निरीक्षण छात्रावास अधीक्षक गायब,,,
बच्चो से जानकारी लेते नायब तहसीलदार
मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा एवं मानिकचौरी के छात्रावास में नायाबतहसीदार अप्रतिम पाण्डेय द्वारा किया गया औचक निरीक्षण।
स्वराज संदेश मस्तूरी।कलेक्टर बिलासपुर एवं मस्तुरी एसडीएम के आदेश के पालन में एकीकृत भवन में संचालित शासकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास भटचौरा, शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास भटचौरा ,शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास मानिकचौरी का औचक निरीक्षण नायब तहसीलदार अप्रतिम पाण्डेय द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय तीनो अधीक्षक नही थे। कर्मचारी एवम बच्चो द्वारा शाम तक उपस्थित होना बताया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment