ssnews लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल ने किया डाक्टर्स डे में डॉक्टरों व सीए का सम्मान, पौधे भी रोपे,,,

लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल ने किया डाक्टर्स  डे में  डॉक्टरों व सीए का सम्मान, पौधे भी रोपे
स्वराज संदेश बिलासपुर । 1 जुलाई को डॉक्टर्स एंड चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के अवसर पर लायंस क्लब ने डॉ. प्रभात श्रीवास्तव (सी. एच. एम. ओ)बिलासपुर एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट कपील सचदेवा को स्मृतिचिन्ह देकर एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पौधा देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि हर वर्ष आज के दिन लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल की ओर से डॉक्टरों और सीए का सम्मान किया जाता है। इसी के साथ बिलासपुर के विभिन्न पार्क में जामुन, आंवला, बेल, आम एवं पीपल के 20 पौधे रोपे। पौधरोपण डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन सुधीर जैन के निर्देश पर किया गया, जिन्होंने डिस्ट्रिक्ट के 128 क्लबों को आज के दिन पौधरोपण का अनुरोध किया था। 
यह बताना भी लाजमी होगा कि लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल हर वर्ष वर्षा ऋतु में विभिन्न पार्क और नगर के विभिन्न स्थानों मे तकरीबन 400 से 500  पौधे रोपकर संरक्षित करता है। आज के कार्यक्रमों में लायन डॉ. के. के. श्रीवास्तव, लायन डॉ. लव श्रीवास्तव, लायन उत्तम उपाध्याय, लायन उत्तम अग्रवाल, लायन नरेंद्र सिंह चंदेल, लायन सुबोध नेमा, लायन डॉ. आर. के. यादव एवं लायन दिलीप गुप्ता सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY