ssnews अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया मल्हार में स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिए योग जरूरी.चंद्र प्रकाश सूर्या,,
स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिए योग जरूरी......चंद्र प्रकाश सूर्या
स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तूरी विधानसभा के देवनगरी नगर पंचायत मल्हार में योग का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या एवं नगर पंचायत मल्हार के अध्यक्ष अनिल केवट, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर पंचायत मल्हार पहुंचकर सैकड़ो लोगों के साथ मिलकर विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया, जिसमें सूर्य नमस्कार वृक्षासन भुजंगासन शवासन आदि आसन दिलीप कुमार पांडेय ने सभी को अभ्यास कराया, इस अवसर पर सीएमओ किरण पटेल,रश्मि गुप्ता,दिलीप पांडे, जगतारण डहरे,लोकनाथ बंजारे, पार्षद विष्णु केवट, पार्षद सुजीत राज भानु, पार्षद नारायण यादव, फिरतू राम देवांगन, मदन लाल देवांगन,भानु प्रसाद,अर्जुन दास, मिथिलेश, एचपी साहू ,विशाल चौहान, इतवारी कैवर्त, गजेंद्र, मनोज, विनोद ,बड़ी संख्या में नगर के लोग योग के लिए शामिल हुए
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment