ssnews स्कूल पढ़ने गए बच्चो का शव बाजार चोक करीब पथरी तालाब में मिला,,,,
स्वराज संदेश सीपत। सीपत थाना क्षेत्र का अंतर्गत ग्राम दर्रा भाटा में तालाब में डूब कर दो बच्चों की मौत मिली जानकारी के अनुसार गांव के करीब स्कूल में पढ़ने जाते थे समीर पटेल 7 वर्ष पिता रामकुमार पटेल , वंश भट 7 वर्ष पिता दिलीप भट दोनो ही बच्चे क्लास पहली मे ही पढ़ते थे स्कूल के पास मे कल जादू का खेल दिखा रहे थे जिसे देखने बाद मृतक अपने दोस्तो के साथ पथरी तालाब बाजार चौक के पास हर दिन तरह नहा कर घर चले जाते थे और कल घर नही पहुंचने पर परिजन आस पास के घरों में पता किया लेकिन नही मिला वंश भट और समीर पटेल तभी उनके साथियों से पूछा गया तो बताया कि पथरी तालाब में स्नान कर रहे हैं थे साथ में पर उसके बाद वापस आ गए घर पर वंश भट,समीर पटेल नहा ही रहे थे तब शंका हुआ की कही तालाब में डूब तो नही गए बच्चे तभी गांव वालो की मादत से तालाब में खोज किया गया तो रात नो बजे करीब उन दोनो बच्चो का शव तालाब में मिला जिसके बाद सीपत पुलिस को सूचना दिया है ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment