ssnews संस्था प्रबंधक ने मोटी रकम लेकर जैतपुरी सेवा सहकारी समिति में नियमों को तक मे रख कर कर्मचारी कर दिया नियुक्ति,,,
संस्था प्रबंधक ने मोटी रकम लेकर जैतपुरी सेवा सहकारी समिति में बीना वेकेन्सी के कर्मचारी कर दिया नियुक्ति।
स्वराज संदेश मस्तूरी। जनपद क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति मर्या जैतपुरी पंजीयक क 689 में पेपर विज्ञापन किये बीना संस्था प्रबंधक ने दिपक कुमार तिवारी पिता रामावतार तिवारी ग्राम पोस्ट लोहरसी (सोन) के रहने वाले को लिपिक के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकी सेवा सहकारी समिति जैतपुरी के ग्राम पंचायत एवं आश्रित गांव का व्यक्ति नहीं है उसे नियम के विरुद्ध लिपिक के पद पर नियुक्त किया गया है जबकी हमारे समिति जैतपुरी एवं ग्राम पंचायत के अंतर्गत पांच गांव आते है जिसमें पढे लिखे बेरोजगार युवक युवतियां है। ग्राम पंचायतों के अंतर्गत ही युवक युवतियों का नियमतः विज्ञापने गांव में मुनादी कराकर नियुक्त करने की ज्ञापन सौंपा गया है।और फर्जी तरीके से नियुक्त किए गए
समिति के बाहरी नियुक्त कर्मचारी दिपक तिवारी पिता रामावतार तिवारी को समिति से सेवा समाप्त (हटाने) की शिकायत संयुक्त पंजीयक से किया गया है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment