ssnews पीड़िता से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी रिपोर्ट के चंद घंटे मे गिरप्तार,,



चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर अपराध क्रमांक 00/ 23 धारा  354 भादवि
💠पीड़िता से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी रिपोर्ट के चंद घंटे मे गिरप्तार

💠महिला सम्बंधित अपराध मे त्वरित कार्यवाही 

नाम आरोपी - कमलकांत पिता बचन सिंह नेताम उम्र 20 वर्ष निवासी सोडा खुर्द चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग.

स्वराज संदेश बिलासपुर।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 04.02.2024 को पीड़िता चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 04.02.2024  के शाम करीब 06:00 बजे ग्राम सोडाखुर्द निवासी कमलकान्त नेताम के द्वारा प्रार्थिया की जबरदस्ती हाथ पकड़कर छेड़छाड़ किया है। प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह को दी गई. जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को गिरप्तार करने की निर्देश दिये थे। के परिपालन मे त्वरित कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) श्रीमती अर्चना झा,श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री सिद्धार्थ बघेल  कोटा के दिशानिर्देश में टीम गठित कर आरोपी की गिरप्तारी हेतु उनके सकुनत पर पतासाजी कर आरोपी घर मे दबिश देकर आरोपी कमलकान्त नेताम पिता बचन सिंह नेताम उम्र 20 वर्ष निवासी सोडाखुर्द चौकी बेलगहना को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया, जिसे आज दिनांक 05.02.2024 को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी विवेक पाण्डेय प्रआर भुनेश्वर मरावी,बी करकेट्टा, आरक्षक हेमंत चंद्राकर, kaushal बिंझवार की विशेष योगदान रहा।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY