ssnews जे आर भगत होंगे मस्तूरी जनपद पंचायत के नये सीईओं, डिप्टी कलेक्टर पीयूष तिवारी होंगे कोटा के नऐ एसडीएम,,,
जे आर भगत होंगे मस्तूरी जनपद पंचायत के नये सीईओं, डिप्टी कलेक्टर पीयूष तिवारी होंगे कोटा के नऐ एसडीएम।
स्वराज संदेश मस्तूरी।छ.ग. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर, जिला-रायपुर का आदेश के अनुसार जे आर भगत होंगे मस्तूरी जनपद पंचायत के नये सीईओं, और डिप्टी कलेक्टर पीयूष तिवारी होंगे कोटा के नऐ एसडीएम।छ.ग. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर, जिला-रायपुर का आदेश क्र. एफ 1-64/2023/22-2/ (पार्ट), दिनाँक 29/09/2023 के द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत् पदस्थ श्री जे.आर. भगत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत लोरमी, जिला-मुंगेली को प्रशासनिक दृष्टिकोण से स्थानांतरित करते हुए जनपद पंचायत मस्तूरी, जिला-बिलासपुर में पदस्थ किया गया है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment