ssnews परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 267 वीं जयंती के अवसर पर निकाला गया भव्य सतनाम शोभा यात्रा,जगह जगह हुआ स्वागत,,,

परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 267 वीं  जयंती के अवसर पर निकाला गया भव्य सतनाम शोभा  यात्रा

24दिसंबर को राज्य स्तरीय पंथी नृत्य कार्यक्रम का आयोजन मस्तूरी तहसील कार्यालय में आयोजित किया जाएगा 

सतनाम शोभा यात्रा में  मस्तूरी थाना प्रभारी रविंद्र अनंत सहित पूरा स्टाफ हे  सुरक्षा व्यवस्थ में सक्रिय।

 स्वराज संदेश मस्तूरी। सतनामी एकता मंच और सामाजिक सहयोग से हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी परम पूज्य गुरु घासी दास बाबा जी की जयंती के  अवसर पर राजा गुरु  बालक दास मेला परिसर में स्थित जेतखाम में पूजा अर्चना कर सतनाम शोभा यात्रा  रैली निकाला गया जिसमे मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया,धर्मेंद्र कोसले,भारत खंडेकर,मनोहर कुर्र, डॉ प्रेम चंद जायसी,धरम भार्गव अनु,जाती प्रदेश अध्यक्ष आप पार्टी छ ग,कमल डहरिया गुरुजी, टाकेश्वर पाटले, रमेश सुमन, मनीराम खंडेकर, रविंद्र जायसी, लखन टंडन,देवेंद्र कृष्णन, दामोदर कांत,विश्वजीत अनंत सतनाम सेना अध्यक्ष बिलासपुर,राहुल राय,प्रीत कुमार सरपंच पेंड्री,उमेश भार्गव,योगेश भारती,दिनेश सुरक्षित, गोलू कुर्रे ,संतोष सोलडे ,अंशुल भार्गव सहित बड़ी संख्या में समाज के सभी लोग शामिल हुए उक्त सतनाम शोभा यात्रा  राजा गुरु बालकदास मेला से परिसर से प्रारंभ होकर ,मोहतरा, दरीघाट ,किरारी पहुंचने पर खीर पूड़ी का वितरण किया  सतनामी समाज के युवायो ने ,मस्तूरी में शिवम मोटर के मालिक ने  अतिशाबजी और फूलो की पंखुड़ियां से स्वागत किया, पेंड्री में डॉ प्रेमचंद  जायसी ने स्वागत किया,रिसदा में  महिला समूह ने किया आत्मीय स्वागत दलदली में खीर पूड़ी वितरण किया गया महिला समूह के द्वारा, टिकारी, बकरकुदा,  सरसेनी, मटिया,होते हुए गुरु घासी दास जी की पुत्री सुभद्रा माता की प्रसिद्ध कुटेला धाम में समापन हुआ सतनाम शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में वरिष्ट जन वा युवाओं ने  सतनाम शोभा यात्रा में हुए शामिल।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY