ssnews भाजपा कांग्रेस के विधायक ने किया सिर्फ कमीशन खोरी आम जनता ने ठान लिया है इस बार चलेगी मस्तूरी में झाड़ू _धरम भार्गव
भाजपा कांग्रेस ने किया सिर्फ कमीशन खोरी आम जनता ने ठान लिया है इस बार चलेगी मस्तूरी में झाड़ू _धरम भार्गव
मस्तूरी क्षेत्र के चकरबेडा ,डगनिया ,विद्याडीह कुटेला, खपरी, ओखर ,आंकडीह, मचहा में आप पार्टी ने किया जनसंपर्क मिल रहा अपार समर्थन
छत्तीसगढ़ में भाजपा कांग्रेस ने किया राज फिर भी नहीं हुआ गांव गली स्वास्थ शिक्षा रोजगार की बात
स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र में चल रहे
आप पार्टी के प्रत्यासी धरम भार्गव ने लगातार जनसंपर्क कर लोगो के बीच विश्वासकायम कर रहे है जानता भी समर्थन कर अब तीसरा विकल्प के रूप में आप पार्टी को चुन लिए है अच्छी शिक्षा और स्वास्थ क्षेत्र के लिए पहली प्राथमिकता के रूप में है इस बार जनता ने बदलाव का रूप दे दिया है दोनो पार्टी को देख चुके है जनता के समस्याओं से कोई सरोकार नहीं था लेकिन आप पार्टी लोकल प्रत्यासी के साथ सहज और सरल व्यक्ति होने के साथ क्षेत्र में अच्छी मजबूर नेता के रूप में सामने आया गांव गांव में गूंज रहा एक बार केजरीवाल के नारे से आप पार्टी के प्रत्यासी ने बताया की हमारा चुनाव चिन्ह झाड़ू है इस बार झाड़ू चलाकर कर कांग्रेस भाजपा का सफाया करना है दोनो पार्टी भ्रष्टाचार में डूबे हुए है अभी बार आप की सरकार एक मौका केजरीवाल।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment