ssnews अदाणी फाउंडेशन द्वारा विद्याड़ीह (टांगर)गांव पर स्वास्थ्य शिविर लगाए 87 लोगो का किया गया स्वास्थ परिक्षण
अदाणी फाउंडेशन द्वारा विद्याड़ीह (टांगर)गांव पर स्वास्थ्य शिविर लगाए
पचपेड़ी (मस्तूरी)तहसील में स्थापित होने वाले चिल्हाटी प्रॉजेक्ट में अडानी फाऊंडेशन (एसीसी कंपनी) द्वारा विद्याड़ीह (टांगर) गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजन किए गया ।
परीक्षण के दौरान सर्दी खासी, बुखार,बीपी,शुगर जांज की गई एवं जरूरतमद लोगो को निशुल्क मेडिसिन वितरण किया गया । गांव में कुल 87 मरीजों की जांज किया गया l जांच के दौरान अडाणी फाउंडेशन द्वारा निशुल्क में मरीज को मेडिसिन वितरण किए गए ।
समस्त ग्रामवासी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर परीक्षण में शामिल हुए और फायदा उठाएं गांव के लोगो में खुशी का माहोल बना था । श्री कृष्ण हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा बताया गए की जो मरीज का ऑपरेशन या बड़ा बीमारी हो उनके लिए आयुष्मान कार्ड से निशुल्क में ईलाज किया जायेगा ।
परीक्षण के दौरान ग्रामवासी, श्री कृष्ण हॉस्पिटल डाक्टर एवं कर्मचारी एवं अदाणी फाउंडेशन टीम शामिल हुए ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment