ssnews नायब तहसीलदार का रीडर ले रहा है किसान से काम के एवज में रिश्वत, वीडियो हो रहा है वायरल,,,

स्वराज संदेश बिलासपुर।आपको बता दें कि बिल्हा एसडीएम कार्यालय में नायब तहसीलदार विनीता शर्मा के कोर्ट में आय दिन वसूली का खेल हो रहा है जिसमें तहसीलदार के स्टेनो व रीडर पूरी तरह से संलिप्त  है वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है कि स्टेनो द्वारा बोला जा रहा है यह हर एक प्रति के हिसाब से मैडम को साइन कराने के लिए कुछ देना पड़ता है  उसके बाद हम लोगो को भी कुछ खर्चा पानी लगता है। किसानों को आए दिन कुछ ना कुछ काम से तहसील कार्यालय आना जाना लगा रहता है और हर काम के लिए ऊपर से पैसों का आर्थिक बोझ किसानों पर डालते रहते हैं किसान भी अपना काम निकलवाने के लिए मजबूर होकर उनकी बातों को आसानी से मान लेते हैं और उसकी मांगी हुई रकम को मजबूरन देना पड़ता है जो किसान पैसा नहीं देते हैं वो कार्यालय का चक्कर काट - काट कर परेशान हो जाते हैं जो अच्छा रकम दे दे उसका काम तुरंत हो जाता है जो कुछ पैसा नहीं दे पाते उसको कई महीनों तक भटकाया  जाता है, किसान भी मजबूर हो जाता है और कहीं ना कहीं से  कर्ज लेकर तहसील कार्यालय में घूसखोरो को देना पड़ता है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि घूसखोर अधिकारी व कर्मचारी के ऊपर उच्च अधिकारियों द्वारा किस प्रकार से कार्यवाही किया जाता है, या फिर घुसखोरो का साथ देते हैं।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY