ssnews धन सर कोचिंग क्लासेस पचपेड़ी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित,,,

स्वराज संदेश मस्तूरी। धन सर कोचिंग क्लासेस पचपेड़ी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया पचपेड़ी परिक्षेत्र से CGPSC में चयनित अधिकारीगण की विशिष्ट अतिथि SASO विनीत कांत , विशिष्ट अतिथि राज्य लेखा अधीनस्थ अधिकारी सहोरिक यादव   , विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार रत्नेश सिंह मरावी, विशिष्ट अतिथि सहायक प्राध्यापक मगलचंद निराला  , विशिष्ट अतिथि CTI अजय कुमार पाटले अपने उद्बोधन में  CGPSC की विस्तार पूर्वक जानकारी दिए एवम इनके द्वारा शिक्षा का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नही हैं बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका  का निर्वहन करना है , इस समारोह का अध्यक्षता करते हुए कोचिंग संस्थान डारेक्टर एंड फाउंडर धन कुमार जोगी  ने अपने संबोधन में प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने बढ़ने की प्रेरणा मिलती है । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने कक्षा 10 वीं और 12 वीं छात्र - छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र जो प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 12 वीं की छात्र तनिषा बंजारे 91% यास्मीन पाटले 80% मुकेश कुमार 76% कुंती जांगड़े 73% प्राप्त करने सभी को बधाई दिए ।  इस कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के सहायक संचालक श्रीमती मीरा जोगी  ,व्यापारी संघ पचपेड़ी अध्यक्ष सुरेश खटकर , उपाध्यक्ष रमेश कुमार  , दिलेश्वर जोगी, दिलसाय पाटले,किशन घृतलहरे, राकेश मनहर,लतेलू घृतलहारे,सोहन पाटले,अशोक जांगड़े , दुर्गेश, सरजून,उदय,इंदिरा,प्रज्ञा एवम् D.K. टाइल्स पचपेड़ी के संचालक रंजीत कुमार द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY