ssnews आम आदमी पार्टी में शामिल हुए 100 लोग आम आदमी पार्टी जिंदाबाद अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा ग्राम गुड़ी,,,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी ।आम आदमी पार्टी मस्तूरी के राकेश लोनिया(जिला अध्यक्ष युथ विंग बिलासपुर के अध्यक्षता में ग्राम गुड़ी से राजकुमार गुप्ता ने अपने १०० लोग के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली ।
जिसमे प्रमुख रूप से धरम भार्गव प्रदेश अध्यक्ष एससी विंग के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में सदस्यता दिलाया गया जिसमे मुख्य रूप से रेवा संकर साहू प्रदेश संयुक्त सचिव ओबीसी विंग, हीरो देव सोनवानी जिलाध्यक्ष एससी विंग ,अशोक वस्त्र कार ब्लॉक प्रभारी, लीलाधर सोनी, कार्तिक वंशकार, संजय डोंगरे, राजेंद्र नोनिया, सुरेंद्र नोनिया, सोमेंद्र बंजारे, तिलक जायसवाल ,गोपाल वैष्णव, रोशन बंजारे और अन्य साथी गण उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment