ssnews मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मस्तूरी एसडीएम ने 18 वृद्ध मतदाताओं को पुष्पगुच्छ वा श्रीफल भेंट करते हुए उनका सम्मान कर मतदान हेतु प्रोत्साहित किया,,
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित किये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मस्तूरी एसडीएम ने 18 वृद्ध मतदाताओं को पुष्पगुच्छ वा श्रीफल भेंट करते हुए उनका सम्मान कर मतदान हेतु प्रोत्साहित किया ।
स्वराज संदेश मस्तूरी ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित किये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किये जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में आज विधानसभा क्षेत्र मस्तूरी के ग्राम वेदपरसदा में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 184 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय वेदपरसदा में वृद्धजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पधारे 18 वृद्ध मतदाताओं को पुष्पगुच्छ तथा श्रीफल भेंट करते हुए उनका सम्मान कर उन्हें मतदान हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी (रा) मस्तूरी महेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार मस्तूरी अप्रतिम पाण्डेय, ग्राम पटवारी, बी० एल०ओ० तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment