ssnews भेंट मुलाकात में आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करेंगे, राशि स्टील पावर प्लांट एवं हिरोइजन कोल बेनिफिकेशन कोलवासरी के खिलाफ शिकायत

भेंट मुलाकात में आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करेंगे राशि स्टील पावर प्लांट एवं हिरोइजन कोल  बेनिफिकेशन  कोलवासरी  कंपनी के खिलाफ शिकायत

भेंट मुलाकात में करेंगे आम आदमी पार्टी के अनुसूचित जाति  प्रदेश अध्यक्ष धरम भार्गव करेंगे शिकायत
मस्तूरी।राशि स्टील एंड पावर लिमिटेड एवम होराइजन कोल बेनिफिकेशन  कोलवासरी से मात्र 3 किमी की दूरी पर कोटमी सोनार में क्रोकोडाइल पार्क हैं, जो पूरे प्रदेश में पर्यटकों के लिए अपना अहम हिस्सा रखता हैं, जिसमे सैकड़ो की संख्या मगरमच्छ है प्रदुषण की वजह से उनकी भी जान को खतरा है। ज्ञात हो पाराघाट स्थित राशि स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा आसपास 20किलो मीटर के दायरे में जलवायु को विषेले बनाकर जहर उगला जा रहा हैं,साथ ही उक्त प्लांट से निकलने वाला गंदे पानी को नीलागर नदी में छोड़ा जा रहा हैं,जिससे नदी में नहाने वाले लोगो एवम जानवरो में तरह तरह के बीमारी हो रहे है, साथ ही  जयरामनगर के समीप  भनेशर,मिशन में खुलने वाला होराईजन कोल वासरी द्वारा लगातार लगभग 40से 50गांव में कोल डस्ट के माध्यम से क्षेत्र में जहर उगला जा रहा है, ज्ञात हो की उक्त कोल वासरी का मालिक पहले कई वर्षो से कोल डिपो का संचालन कर रहा जिसके भारी वाहनों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अलावा पीडब्लूडी का रोड जयरामनगर रेलवे फाटक से पा एवम जयरामनगर से खैरा एवम मोपका के रोड को बुरी तरह से बर्बाद कर चुका है जिसका लागत करोड़ों का है| जयराम नगर के भनेशर में खुलने वाला कोल वासरी का मालिक (कोल माफिया) जनसुनवाई के पूर्व क्षेत्रवासियों को ये वादा किया था की जनसुनवाई के दूसरे दिन से करोड़ों के निर्माण कार्य करवाऊंगा लेकिन उन वादों का कही कोई पता नहीं है|

भेंट मुलाकात में करेंगे आम आदमी पार्टी के अनूसचित  जाति प्रदेश अध्यक्ष धरम भार्गव शिकायत
एनजीटी के मापदंडों का खुला उल्लंघन :- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के अलावा वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने वर्ष 2010 में सरकुलर जारी किया था। जिसमें कहा गया है कि नेशनल पार्क या वन क्षेत्र के 10 किलोमीटर की परिधि में उद्योग का संचालन नहीं किया जाएगा। मस्तूरी ब्लाक के भनेसर में होराइजन कोलवासरी उद्योग संचालित करने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है वहां से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर क्रोकोडायल नेशनल पार्क है बगैर पर्यावरण मंत्रालय की सहमति के यहां पर उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन का अधिग्रहण के साथ ही अनुमति भी दे दी गई है। पर्यावरण संरक्षण मंडल के आला अधिकारियों की भूमिका की जांच मांग भी प्रभावित किसानों ने की है।

ज्ञात हो की मस्तूरी जनपद के भनेशर,मिशन,पाराघाट, बेल्टुकारी गांव को मुख्य रूप से प्रभावित करने वाला होराइजन कोल बेनिफिकेशन  (कोलवाशरी) का प्रदूषण इन सब से लगा हुआ 3.5km की दूरी पर राष्ट्रीय मगरमच्छ पार्क कोटमीसोनार के पार्क के अस्तित्व पर खतरा पड़ जायेगा साथ ही 200 मीटर में संतजोशेफ मिशन हाईस्कूल और 700 मीटर की दूरी पर जयरामनगर हाईस्कूल में पढ़ने वाले बच्चो के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ेगा घनी आबादी होने के कारण आम जन के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ने वाला है ,जिसका आंख मूंदकर पर्यावरण विभाग ने जनसुनवाई करा दिया ,साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क केंद्रीय मद से निर्मित मार्ग का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण यातायात उपलब्ध कराना एवम बारहमासी सड़क से गावों की मुख्यमार्ग से जोड़कर रखना है ,वो भी बुरी तरह  प्रभावित होना सुरु हो गया है जिसके लिए इन कंपनियों को छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण विभाग द्वारा इन कंपनियों को नोटिस भी दिया जा चुका है  एक तरफ राशि स्टील पावर कंपनी की गाड़ियों से तो दूसरी तरफ होराइजन कोल वाशरी के ओवर लोडेड वाहनों के धड़ल्ले से दौड़ने से सड़क छतिग्रस्त हो रहा है एवम दिनोदिन सड़क दुर्घटना में बेतहाशा वृद्धि हो रही है ,जनधन की हानि बढ़ती जा रही है और बाहरी व्यक्तियों के घुसपैठ से छेत्र की शांति व्यवस्था भी बिगड़ चुका है ,इसलिए होराइजन कोलवाशरी की अनुमति रद्द करने,भेट मुलाकात कार्यक्रम में किसान एवम क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सीएम बघेल से पिछले दिनों (होराईजन कोल बेनिफिकेशन ) कोल वाशरी का जनसुनवाई हुआ जिसे तत्काल रद्द करने मांग रखेंगे एवम राशि स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी के खिलाफ कढ़ी कार्यवाही करने मांग रखेंगे
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY