ssnews एसीसी सीमेंट कंपनी और विधायक मद से निर्मित यादव समाज के सामुदायिक भवन का डॉ. बाधी ने किया लोकर्पण,,,,

एसीसी सीमेंट कंपनी और विधायक मद से निर्मित  यादव समाज के सामुदायिक भवन का डॉ. बाधी ने किया लोकर्पण

गौ पालन वंश के मान को बढ़ाता है: डॉ. बांधी
स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तुरी विधानसभा के ग्राम पंचायत गोडाडीह मे झेरिया यादव समाज का नवनिर्मित  सामुदायिक भवन व शौचालय का लोकार्पण  क्षेत्रिय विधायक डॉ. बांधी के कर कमलों से हुआ  मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष डॉ कृष्णमूर्ति बांधी रहे वहीं विशिष्ट अतिथि यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव रहे ।
मुख्य अतिथि डॉ.बांधी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मस्तूरी क्षेत्र के हर एक गांव के विकास के लिए हमने हर संभव प्रयास किया है। गौ पालन वंश के मान को बढ़ाता है। गौ-पालन से अनेकों लाभ ले सकते हैं। सभी लोगों को मिल जुलकर भाई चारे समाज का उत्थान में सहयोग देना चाहिए।साथ ही कहा की एसीसी सीमेंट प्लांट के लगातार सहयोग से प्रभावित क्षेत्र में समुदायी भवन,शौचालय, सीसी रोड, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से ग्रामीणों को पेय जल उपलब्ध करा रहे हैं जो बहुत ही सरहनीय है जितनी भी प्रशंसा किया जाए एसीसी सीमेंट प्लांट कंपनी की वे कम होगा सिलाई प्रशिक्षण शिविर के तहत कइयों को दिया  जा चुका है रोजगार डॉ बाधी  ने कहा यादव समाज एक संगठित समाज है और जो समाज एकजुट होता है वह मजबूत होता है। वही उन्होंने  ग्राम पंचायत गोडाडीह मे  हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए स्थानीय सरपंच की भी तारीफ की इस दौरान यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारा समाज एक सजग समाज है। जिसका उदाहरण प्रदेश की राजधानी रायपुर में मिलता है जहां यादव समाज के बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए 100 बिस्तरों वाला सर्व सुविधा युक्त भवन का निर्माण हुआ है ताकि समाज के गरीब तबके के बच्चे भी रायपुर में रह कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके ।
एसीसी सीमेंट प्लांट कंपनी के हेड पीपी पांडेय ने बताया कि एसीसी कंपनी ने अभी तक डेड करोड़ राशि विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए दिया है जिसका अभी ताजा उदाहरण है ग्राम पंचायत गोडाडीह में  8.50, भवन 2.50 लाख का शौचालय निर्माण स्कूल परिसर में कार्य पूर्ण हुआ है ।

 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जगनिक यादव प्रदेश अध्यक्ष ,भगत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, सुंदर यादव प्रदेश सचिव, मनोज यादव संयुक्त सचिव, दीपक यादव जिला अध्यक्ष बिलासपुर, जनपद सदस्य सुनील तिवारी, अशोक दिनकर सभापति मस्तूरी, ओमकार यादव नगर अध्यक्ष ,आशा यादव सदस्य बाल संरक्षण आयोग, शकुंतला यादव जिला अध्यक्ष जिला जांजगीर चांपा, शारदा यादव  ,जगदीश्वर यादव आदि यादव समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY