ssnews एसपी के आदेश के बाद भी थाने का मोह नही छोड़ पा रहे थाना में तैनात पुलिस कर्मी,,,

एसपी के आदेश के बाद भी थाने का मोह नही छोड़ पा रहे थाना में तैनात पुलिस कर्मी।
बिलासपुर जिले के एसपी संतोष कुमार सिंह ने बीते 6 तारिक को बिलासपुर जिले से निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक प्रधान आरक्षक समेत बड़ी संख्या में आरक्षको की ट्रांसफर एक थाना से दूसरे थाना भेजा गया था।जो एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जिले से दर्जनों पुलिस वाले अपने चहेते थानों का मोह नही छोड़ पा रहे।या ये कहे की एसपी के आदेशों का खुलेआम उलंघन करने में लगे हुए है। सूत्र बताते है की थाने का मोह ऐसा है की तैनाती थाना में रुकने ऊपर एड़ी चोटी की जोर लगा रहे है।अब देखना ये होगा की बिलासपुर एसपी के आदेश का कब तक पालन होता है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY