ssnewsयातायात की पाठशाला" व्यापारियों द्वारा जागरूकता में सहयोग और अधिकारी दे रहे है चौक चौराहों नियम पालन की शिक्षा,,,
यातायात की पाठशाला" व्यापारियों द्वारा जागरूकता में सहयोग और अधिकारी दे रहे है चौक चौराहों नियम पालन की शिक्षा
स्वराज संदेश बिलासपुर।पूर्व दिवस बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा वाहन चालक को वाहन चेकिंग के दौरान चलानी ना कर , उन्हें यातायात के नियमो के प्रति जागरूक करने "यातायात की पाठशाला" का आयोजन करने निर्देश प्राप्त हुए है। आदेश के मद्देनजर पूर्व दिवस पुराना बस स्टैंड से पाठशाला का शुभारंभ किया गया जो की एक सप्ताह से निरंतर जारी है।
यातायात के समस्त अधिकारी शहर के मुख्य चौक चौराहों पर यातायात के महत्वपूर्ण नियमोक पालन कर सुरक्षित यातायात के संदर्भ में शिक्षा एवं दुर्घटना के समय घायलों की मदद करने शिक्षा दे रहे हैं।जिसमें बिलासपुर शहर के आम नागरिको व वाहन चालक का अच्छा रुझान मिलने के साथ एक सकरात्मक पहल है।
"यातायात की पाठशाला" जन जागरुकता अभियान अंतर्गत व्यापारियों में भी जागरूकता अभियान में सहयोग की मंशा के साथ ,आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल व्यापार विहार में व्यापारी द्वारा एवं उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू की "यातायात की पाठशाला" वृंदा वन शॉपिंग कॉन्प्लेक्स लगाई गई थी।
"यातायात की पाठशाला" में जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय सभी चौक चौराहों पर दी जा रही यातायात की पाठशाला का निरीक्षण किया। जिसके अंतर्गत यातायात के निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा ह्ट्री चौक, अमरिया चौक, वृंदावन कंपलेक्स, तेलीपारा रोड यातायात के निरीक्षक सुनील तिर्की द्वारा अपोलो चौक, साइंस कॉलेज, महाराणा प्रताप चौक व्यापार विहार में, उपनिरीक्षक एच0पी0 ठाकुर द्वारा पुराना बस स्टैंड, ब्रजेश स्कूल रोड, सहायक उपनिरीक्षक मनोज पांडे द्वारा साइंस कॉलेज रोड, मुक्तिधाम मार्ग, इंद्रदेव यादव द्वारा अग्रसेन चौक, प्रकाश बाबू कुर्रे द्वारा व्यापार विहार, महाराणा प्रताप चौक, सहायक उपनिरीक्षक राम प्रताप यादव द्वारा बृजेश स्कूल रोड, बिलासा कन्या महाविद्यालय के सामने, सतीश पांडे द्वारा ट्रैक्टर एजेंसी के कर्मचारियों चालको एवं हाईटेक बस स्टैंड में सहायक उपनिरीक्षक डी0डी0 सिंह द्वारा अपोलो चौक, साइंस कॉलेज रोड में 22 "यातायात की पाठशाला लगाई गई जिसमें यातायात के थाना प्रभारी सुनील तिर्की ,मोहन भारद्वाज समेत स्टाफ गढ़ उपस्थित थे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment