सभी अतिथियों का समाज के लोगों ने किया फूल माला पहना कर आत्मीय स्वागत
आम आदमी पार्टी मस्तूरी के युवा नेता धरम भार्गव ने किया समिति को 5000 रुपये का सहयोग
स्वराज संदेश कोटमी सोनार।तीन दिवसीय सतनाम मेला का हुआ समापन परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी ने सातवा रावटी दलहा पोड़ी धाम मे लगाया था जहाँ समाज के लोगो को सत्य के मार्ग पर चलने, और
मानव मानव एक सामान का उपदेश दिया था दलहा पौड़ी धाम में समाज के लोगो ने आपसी सहयोग से दलहा पौड़ी धाम में जोड़ा जेत खंभा का निर्माण कराया
जिसमें कोटमी सोनार निवासी युवा नेता आम आदमी पार्टी अकलतरा आनंद मिरी ने झंडा चढ़ाया वही आम आदमी पार्टी मस्तूरी के युवा नेता एवं दलहा पौड़ी
सतनाम समिति के सदस्य धरम भार्गव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे , जनपद सदस्य, समाज के वरिष्ठ
गढ़, साथ ही मस्तूरी क्षेत्र से युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वजीत अंनत ,भूपेंद्र कोसले, धर्मेन्द्र कुमार ,विजय सुमन सहित कोटमी सोनार के आसपास के बड़ी संख्या में समाज लोग उपस्थित थे।
Leave Comments
Post a Comment