ssnewsशासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरसेनी में कंप्यूटर शिक्षा की शुरुआत एवं आनंद मेला का आयोजन,,,

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरसेनी में कंप्यूटर शिक्षा की शुरुआत एवं आनंद मेला का आयोजन

    स्वराज संदेश मस्तूरी।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला-सरसेनी, विकास खण्ड-मस्तूरी में आज दिनांक 28/01/2023 को कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन एवं आनंद मेला का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि मस्तूरी शिवराम टण्डन सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्‌बोधन में बालिका शिक्षा और आधुनिक संचार क्रांति के महत्व पर प्रकाश डाला विशिष्ट अतिथि रुदेश्वर एकका सहा- विकास  शिक्षा अधिकारी ने आनंद मेला के महत्त्व एवं समाज को शिक्षा से ही आधार पनि का माध्यम बताया | जनपद सदस्य प्रतिनिधि  आंगन दास सोल्ले एवं एवं सरपंच प्रतिनिधि  मालिकराम केवर्स ने शाला के विकास हेतु अपनी पतिबद्धता व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम में बच्चों ने आनंद मेला में स्टाल लगाने के साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेल् कम स्पीच (अंग्रेजी में ) स्वागत गीतम् (संस्कृत में) कर्जा नाच, पंथी नाच, सुआनाच माता सेवा जसगीत, एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। जिससे सभी दर्शक  हो गये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  राजेश सिंह क्षत्री एपीओ
साक्षर भारत भी लक्ष्मण नवरंड) पूर्व प्रधान पाठक (सरसेनी) शंकर मिश्रा (प्रत्या पूर्वमा शाला सरसेती), सुनील चौधरी, सत्तूराम मरकाम, बसंतयोर्ते, सुनेन्द्रबर्मन, कन्यापटेल श्रीमती सुनीता मरकाम (प्र.पाठक ध्रुर्वालारी) मुकेश कश्यप, विनोद रात्रे बन्दकान्त बजारे, बालमुकुन्द पटेल, ध्यासनारायण राजे जगत, मोहन सोलड़ै, सहित बड़ी संस्था में ग्रामीण जन एवं जावडे सभी विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। 


Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY