ssnews एसीसी ट्रस्ट द्वारा लगातार क्षेत्र में कर रहे हैं कुछ न कुछ नया कार्य इस बार एसीसी ट्रस्ट और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर किया नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन ,सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ,,,
एसीसी ट्रस्ट द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर
मस्तुरी तहसील में स्थापित होने वाले चिल्हाटी सीमेंट प्रोजेक्ट में एसीसी ट्रस्ट द्वारा चिल्हाटी प्रॉजेक्ट एवं विकासखण्ड स्वास्थ्य विभाग मस्तूरी के सयुक्त तत्वाधान में भुरकुंडा, विद्याडीह, बोहरडीह गांव में नेत्र प्ररीक्षण शिविर का आयोजन किए गया ।
परीक्षण के दौरान नेत्र/मोतियाबिंद की जांच करवाएं।की गई एवं जरूरतमद लोगो को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया । प्रत्येक गांव से 150 – 200 लोगो ने नेत्र जांच करवाएं।
एसीसी ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिविर में आस पास के ग्रामवासी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर नेत्र परीक्षण में शामिल हुए और शिविर का लाभ उठाए गांव के लोगो में खुशी का माहोल बना था । गांव वाले एसीसी ट्रस्ट की जमकर तारीफ किए और जो मोतियाबिंद के मरीज थे उनके इलाज के लिए बिलासपुर ले जाने के लिए एसीसी ट्रस्ट सहयोग करने का बात किए है ।
परीक्षण के दौरान उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि,पंच, ग्रामीण, विकासखंड चिकित्सा कार्यालय के कर्मचारी एवं एसीसी टीम शामिल हुए ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment