ssnewsश्री गुहा निषाद राज जयंती, माता बिलासा स्मृति दिवस एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन.. निकाली गई भव्य शोभायात्रा,,,

श्री गुहा निषाद राज जयंती, माता बिलासा स्मृति दिवस एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन.. निकाली गई भव्य शोभायात्रा 

स्वराज संदेश मस्तूरी - क्षेत्र के ग्राम पाली स्थित भांवर गणेश मंदिर प्रांगण मे एक दिवसीय गुहा निषाद राज जयंती एवं माता बिलासा स्मृति दिवस सहित वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बाँधी पहुंचे, ग्राम पाली मे केवट समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले भगवान राम की आरती कार्यक्रम के बाद बड़ी संख्या मे केवट समाज के लोगो ने श्री राम की झांकी निकाल कर ग्राम पाली से मस्तूरी तक समाज को एकजुट रहने एवं समाज को आपस मे जोड़े रखने के उद्देश्य से शोभायात्रा निकाली, शोभायात्रा के मस्तूरी पहुंचने पर जगह जगह  स्वागत किया जिसके बाद शोभायात्रा मस्तूरी जोंधरा चौक,तहसील कार्यालय होते हुए पुनः वापस ग्राम पाली पहुँची,  जिसके पश्चात भावंर गणेश मंदिर प्रांगण मे उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमे गांव के छोटे बड़े बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामीणों का मन मोह लिया,कार्यक्रम मे पधारे डॉ. कृष्ण मूर्ति बाँधी से ग्रामीणों ने पूर्व मे चोरी हुए भावंर गणेश की प्रतिमा को पुनः जल्द वापस लाकर पुनः प्राणपतिष्ठा करवाने की क्षेत्रीय विधायक से मांग की
वही इस कार्यक्रम मे मस्तूरी ,क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे व ग्राम के सरपंच एवं आसपास के सरपंच, पंचगण जनप्रतिनिधियों 
समेत भारी संख्या मे केवट निषाद समाज के साथ साथ  बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे l
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY