ssnes द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी में बडा हर्सोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया,,

  हर्सोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया ।
स्वराज संदेश पचपेड़ी। द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी ,संकुलकेन्द्र बोहारडीह में बड़ा हर्सोल्लास के साथ "गणतंत्र दिवस " मनाया गया । इस शुभ अवसर पर श्रीमती बिनेश्वरी दशोद कुमार पटेल (सरपंच - ग्राम पंचायत सोनसरी ) के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सरपंच  ने समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। विद्यालय के स्काउटस - गाइडस के बच्चों द्वारा अपने विभिन्न गतिविधियों की प्रस्तुति दी। इस शुभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श खिलावन पटेल ( पूर्व सरपंच),  जिवेंद्र कुमार साहू  (उप सरपंच), दशोद कुमार पटेल ( सरपंच प्रतिनिधि) , कमलेश जायसवाल 
विद्यालय के प्राचार्य  कुंजल राम मरार  ने सभी अतिथियों को अपना बहुमूल्य समय देने के आभार व्यक्त किया । एवं विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में सभी अतिथियों को अवगत भी कराया। विजय कुमार पटेल ( स्काउट्स- गाइड्स प्रभारी ) के मार्गदर्शन में स्काउट्स- गाइड्स के बच्चों द्वारा विभिन्न गतिविधियां प्रस्तुत किया गया।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार से  फिरतु राम पैकरा समेत समस्त स्टाफ गढ़ उपस्थित थे ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY