मस्तूरी में पत्रकारों का पहला कार्यालय का हुआ शुभारंभ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने किया कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन

छ.ग.  श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन, कार्यालय का उद्घाटन और  पत्रकारों का सम्मान किया गया । 

स्वराज संदेश मस्तूरी। विधान सभा क्षेत्र मस्तुरी में छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के तत्वाधान में ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन हुआ । इस दौरान  संगठन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन और  पत्रकारों को सम्मान किया गया।  कार्यक्रम में  अतिथि के रूप में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, छ. ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष बी डी निजामी ने की ।  छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल रायपुर, राशिद जमाल सिद्धकी गंडई, इजहार अहमद सिद्दीकी अंबिकापुर, सुरेंद्र कपूर काके भिलाई, राधेश्याम कोरी, उमाशंकर साहू, संतोष साहू सहित कई पत्रकार मौजूद थे ।  वहीं मस्तूरी में संगठन के साथियों की मेहनत और लगन से जो कार्यालय खोला गया है ,  वहां पत्रकारों को हर सुविधा उपलब्ध रहेगी।  जिससे पत्रकारिता करने में कोई तकलीफ़ ना हो सके ।  पत्रकारों  को कलेंडर  डायरी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किए गया । इस अवसर पर सम्मानित स्थानीय पत्रकार साथी गण उपस्थित रहे जिसमें मनीष शर्मा पूर्व प्रेस क्लब उपाध्यक्ष बिलासपुर, रियाज अशरफी, प्रदीप पांडेय सीपत प्रेसक्लब अध्यक्ष, डी पी गोस्वामी उमा शंकर शुक्ला, नीरज साहू, प्रभात सोनछत्र प्रीति सोनी मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष विजय सुमन ब्लॉक उपाध्यक्ष रघु यादव हरिओम श्रीवास विमल कांत सहित संगठन के कई पत्रकार साथी मौजूद थे । सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की तारीफ की।   वहीं जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी  जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती किरण संतोष यादव, श्रीमती चांदनी भारद्वाज ने भी संबोधित किया और पत्रकारों को देश का चौथा स्तंभ कहां की पत्रकार धूप छांव बरसात नहीं देखते और अपने कार्य को बखूबी निभाते है।
वहीं राजनीतिक जनप्रतिनिधियों में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव राहुल सोनवानी जिला पंचायत सदस्य चांदनी भारद्वाज किरण संतोष यादव युवा कांग्रेस नेता जयंत मनहर अशोक रजवाल व  अनिल केवत अध्यक्ष नगर पंचायत मल्हार ,कांग्रेसी नेता लखन टंडन , अमित पांडेय,भाजपा नेता विजय अंचल, परमेश्वर सुमन, संतोष मिश्रा,जागवत सुमन, विश्वजीत अंनत, भूपेंद्र कोसले आदि उपस्थित रहे।
प्रशासनिक अधिकारी  में मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा, तहसीलदार अभिषेक राठौर मस्तूरी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह लहरें, पशु चिकित्सक अधिकारी यशवंत डहरिया, पीके अग्निहोत्री, ए बी ओ शिवराम टंडन एवं नोरके बाबू, उपस्थित रहे और
वही पंचायत प्रतिनिधियों में चिल्हाटी सरपंच अनूप नायक, पताईडी सरपंच बाबूलाल यादव, जैतपूरी सरपंच बलाराम जांगड़े, टिकारी सरपंच सतीश भार्गव उपस्थित रहे।
वहीं वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया जिसमें डीपी गोस्वामी, हरि शंकर पांडे, प्रदीप पांडे, रियाज अशरफी, प्रमोद अवस्थी, उदयसिंह ,अजीत राठौर ,ओम गिरी, गोस्वामी आज ही पत्रकारों का सम्मान किया गया इन सभी ने ब्लॉक अध्यक्ष सहित स्थानीय कल्याण संघ के सभी सदस्य को शुभकामनाएं बधाई दी कार्यक्रम का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम कोरी द्वारा किया गया अंत में ब्लॉक सचिव हरिओम ने आभार प्रदर्शन करते हुए सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पहुंचने पर बधाई शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ मस्तूरी के विजय सुमन, हरिओम श्रीवास, रघु यादव, विनोद बघेल, विवेक देशमुख, विमल कांत,दिनेश पाटले, जितेंद्र लहरें, अनुराग साहू, हरि यादव, अमित खुटें, चंद्रप्रकाश निणेजक,समेत सभी पत्रकार साथियों का विशेष योगदान रहा।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY