ssnews मिनी माता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित जयंती कार्यक्रम में पहुंचे धर्म गुरु बाल दास जी का समाज के लोगों ने किया जगह जगह स्वागत,,,
मिनी माता गुरुद्वारा प्रबंधन समिती पचपेड़ी में आयोजित जयंती कार्यक्रम समारोह में शामिल हुए धर्म गुरु बाल दास साहेब का पचपेड़ी आगमन के पहले दर्रीघाट मे आतिशबाजी कर फूलमालाओं से किया भव्य स्वागत साथ ही समाज के लोगो ने किया जगह जगह उनका स्वागत
धर्म गुरु बाल दास साहेब बाबा जी ने संत गुरु घासीदास पचपेड़ी महाविद्यालय स्थित जैतखाम में विधि विधान से पूजा अर्चना कर जैतखाम में ध्वजारोहण किया साथ ही मिनीमाता प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित जयंती कार्यक्रम में पहुंचे जहां पर समाज के लोगों ने उनका आत्मिक स्वागत कर फूल माला एवं पंखुड़ियों से धर्म गुरु बाल दास जी के ऊपर पुष्प वर्षा किया व गुरुद्वारा परिसर स्थित जैतखाम में भी पूरी विधि विधान से धर्म गुरु बाबा बाल दास जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
मंच पर आसीन धर्म गुरु बाल दास साहेब जी का महिलाओं ने उतारी आरती ओर समिति के सदस्यों ने फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया स्वागत के बाद बाबा जी ने सतनाम संदेश गुरु घासीदास जी की वाणी आदि शब्दों को अपने प्रवचन के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का काम किया गुरु बाबा ने यहां तक कहा कि यदि गुरु घासीदास के उपदेशों को मान ले तो किसी भी प्रकार से उनको दुख आदि का सामना नही होगा।
स्वराज संदेश मस्तूरी। परम पूज्य बाबा संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के 266 वे जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति पचपेड़ी के तत्वधान में आयोजित जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होने सतनामी समाज के धर्मगुरु बाल दास साहेब जी का मस्तूरी आगमन हुआ, जहां पर सतनामी समाज के लोगों ने अपने धर्म गुरु का जगह-जगह फूल माला फटाके व बाजे गाजे के साथ दर्रीघाट से स्वागत करते हुए पचपेड़ी कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां मस्तूरी में सतनामी समाज के द्वारा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बाबा जी का भव्य स्वागत किया गया। साथ संत गुरु घासीदास पचपेड़ी महाविद्यालय स्थित जैतखाम में गुरु बाबा धर्मगुरु बाल दास जी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर जैतखाम में ध्वजारोहण किया साथ ही मिनीमाता प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित जयंती कार्यक्रम में पहुंचे जहां पर समाज के लोगों ने उनका आत्मिक स्वागत कर फूल माला एवं पंखुड़ियों से गुरु बाबा धर्म गुरु बालक दास जी के ऊपर पुष्प वर्षा किया गया और गुरुद्वारा परिसर स्थित जैतखाम में भी पूरी विधि विधान से धर्म गुरु बाबा बाल दास जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके बाद मंच में आसीन हुए तब समिति के सदस्यों ने उनका फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया स्वागत के बाद बाबा जी ने सतनाम संदेश गुरु घासीदास जी की वाणी आदि शब्दों को अपने प्रवचन के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का काम किया गुरु बाबा ने यहां तक कहा कि यदि गुरु घासीदास के उपदेशों को मान ले तो किसी भी प्रकार से उनको दुख आदि का सामना नही हुआ बाबा जी ने कहा कि सिर्फ एक ही समाज है जो आदिकाल से अपने समाज के लिए लड़ते आ रहे हैं और आज भी अपने स्वाभिमान की जिंदगी जीने के लिए लड़ रहे हैं हमारा समाज सत्य के रास्ते पर चलता है सत्य की ही विजय होता है गिरौदपुरी धाम में दर्शन करने गए हुए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से विघ्न बाधा आज तक नही हुआ यही बाबाजी का सत्य का प्रमाण है वैज्ञानिक आज कहते हैं कि धूम्रपान करने से सेहत खराब होता है जबकि परम पूज्य गुरु बाबा घासीदास जी ने पहले ही कहा था की धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है आज वैज्ञानिक प्रमाणित कर रहे हैं लोग यदि बाबा जी के बताए मार्ग पर चले तो पूरी दुनिया सुखी जीवन यापन कर सकता है स्वागत कार्यक्रम में भव्य स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में धर्मगुरु बाल दास साहेब जी के दर्शन करने श्रद्धालु पहुचे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment