ssnews लगातार क्षेत्र में सक्रिय आम आदमी पार्टी के युवा नेता धरम भार्गव ने दीया प्रथम ईनाम रायपुर टीम व्हालीबॉल विजेता को और द्वितीय विजेता पंडरिया टीम को ईनाम,,,

आम आदमी पार्टी के युवा नेता  धरम भार्गव ने दीया प्रथम ईनाम रायपुर टीम व्हालीबॉल विजेता को और द्वितीय विजेता पंडरिया टीम को ईनाम

स्वराज संदेश मस्तूरी।ग्राम पंचायत मस्तूरी में युवा टीम द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्हालीबाल  प्रतियोगिता मैच आयोजन किया गया जिसमें दर्जन भर से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपना अपना किस्मत अजमाया जिसमें रायपुर व पंडरिया ने ही  फाइनल  मैच में जगह बना पाया  दोनो टीमो के बीच फ़ाइनल मैच खेला गया जिसमें विजेता टीम रायपुर उप विजेता टीम पंडरिया को धरम भार्गव युवा  नेता  आम आदमी  पार्टी मस्तूरी द्वारा प्रथम ईनाम 31000 हजार रूपये नगद एवं ट्राफी दिया गया और सभी खिलाड़ियों को बधाई साथ अयोजन समिति  सदस्यों को बहुत बहुत  धन्यवाद ज्ञापित किया उक्त कार्यक्रम विशेष रूप से  विश्वजीत सिंह अनंत सतनाम सेना अध्यक्ष ग्रामीण, भूपेन्द्र घोंसले, दिग्विजय सुमन, निक्कू सुमन, डब्बू पाण्डेय, गौरव भास्कर, रवि कुर्रे, कुलदीप भास्कर, प्रमोद अवस्थी, अजीत राठौर,आदि उपस्थित रहे ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY