ssnewsमितानिन स्वास्थ्य के साथ अन्य विभागों में भी समन्वय से कार्य करती हैं- डॉक्टर कंवर,,,

मितानिन स्वास्थ्य के साथ अन्य विभागों में भी समन्वय से कार्य करती हैं-   डॉक्टर कंवर


स्वराज संदेश जयरामनगर  - 23 नवंबर मितानिन सम्मान दिवस पर कार्यालय ग्राम पंचायत जयरामनगर मे सामारोह आयोजित किया गया सम्मान सामारोह का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र मे माल्यार्पण कर दीपप्रज्वलित अतिथियों के द्वारा की गई ततपश्चात सरपंच श्रीमती सावित्री साहू ने ग्राम के मितानिनो का कार्य की प्रशंसा करते हुए मितानिन दिवस की बधाई दी बी.ई.टी.ओ.  संतोष महिलांगे ने मितानिनो के द्वारा बिना भेदभाव के की जा रही सेवा बहुत ही सराहनीय करके मितानिन दिवस की मितानिनो को बधाई दी सचिव ग्राम पंचायत के द्वारा मितानिनो के द्वारा कोरोना काल में की गई सेवा को विस्तार से जानकारी देते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी जी को मितानिनो को भी मानदेय देने का आग्रह किया गया खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नंदराज कंवर  ने मितानिनो को स्वास्थ्य के साथ साथ अन्य विभाग पंचायत शिक्षा व महिला बाल विकास विभाग में भी समन्वय से  कार्य करती हैं मितानिन स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है इनकी कार्य प्रशंसनीय है मितानिन श्रीमती बीना देवी साहू निर्मला ठाकुर ,सीमा टंडन, पुष्पा ओग्रे ,ममता चन्द्राकर मितानिन प्रशिक्षिका श्रीमती सरोज यादव का श्रीफल साड़ी देकर सम्मानित किया गया एवं हीरालाल यादव ब्लाक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम मस्तुरी का भी श्रीफल शाल देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में पंच श्रीमती प्रिया साहू ,रोजगार सहायक विष्णु मरकाम कम्प्यूटर आपरेटर दिनेश आजाद ,शोभाराम साहू अध्यक्ष युवा मितान क्लब छोटू पंडित ,कपिल यादव महिला समूहों के अध्यक्ष सचिव उपस्थित थे
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY