ssnewsकांग्रेस नेता जयंत मनहर जयरामनगर में संजय केडिया का आकस्मिक निधन पर उनके घर पहुंचे शोक संवेदना के लिए,,,
कांग्रेस नेता जयंत मनहर जयरामनगर में संजय केडिया का आकस्मिक निधन पर उनके घर पहुंचे शोक संवेदना के लिए
स्वराज संदेश मस्तुरी :- जयरामनगर के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता संजय केडिया के आकस्मिक निधन पर जयंत मनहर उनके निवास पहुँचे। शोकाकुल परिवार के बीच बैठ कर परिवार को शोक संवेदना व्यक्त किया । संजय की लोकप्रियता उनके व्यक्तित्व और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा पर चर्चाएं चली। घर परिवार में स्व.संजय का पिता हरिश्चंद्र केडिया के साथ इस शोक भेंट में मण्डी उपाध्यक्ष संतोष दुबे ,प्रदेश सचिव रवि श्रीवास,मण्डी सदस्य रामेश्वर साहू, चौहान एवं पंकज विशाल शामिल थे। इस मुलाकात में स्व. संजय केडिया के छाया चित्र पर पुष्प धूप अर्पित कर भगवान से पुण्य आत्मा की शांति और परिवार को इस अपार शोक सहन करने की शक्ति के लिए प्रार्थना किया गया।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment