ssnewsएनटीपीसी प्रबंधन की लापरवाही से नरेंद्र मिश्रा की मौत, उनके आश्रितों को देनी होगी अनुकंपा नियुक्ति - डॉ प्रेमचंद जायसी,,,,

एनटीपीसी प्रबंधन की लापरवाही से नरेंद्र मिश्रा की मौत, उनके आश्रितों को देनी होगी अनुकंपा नियुक्ति - डॉ प्रेमचंद जायसी 
स्वराज संदेश सीपत।एनटीपीसी कर्मचारी नरेंद्र मिश्रा ड्यूटी में रहते हुए प्लांट के अंदर दुर्घटना में उनकी मौत हो गई, स्वर्गीय नरेंद्र मिश्रा सीपत के पास देवरी निवासी हैं, उनके परिवार में पत्नी एवं दो बच्चे हैं।एनटीपीसी में इनके नियुक्ति भू स्थापित से हुई थी भू स्थापित अधिनियम के अनुसार भू स्थापित परिवार को स्थाई नौकरी उनके एवं उनके परिवार के आजीवन भरण पोषण के लिए दी जाती हैं चूकी स्वर्गीय नरेंद्र मिश्रा की मौत ड्यूटी के दौरान एनटीपीसी प्रबंधन की लापरवाही से हुई है यदि प्लांट के अंदर टेक्निकल मापदंड के अनुरूप प्लांट का रख रखाव किया जाता है तो स्वर्गीय नरेंद्र मिश्रा की मौत नहीं होती, ऐसी स्थिति में भू स्थापित एनटीपीसी कर्मचारी स्व नरेंद्र मिश्रा के आश्रित परिवार को एनटीपीसी में स्थाई नौकरी पुनः दिया जाना चाहिए एनटीपीसी प्रबंधन पुननियुक्ति या अनुकंपा नियुक्ति देने से आनाकानी कर रहे हैं जो कि भू स्थापित अधिनियम के विरूद्ध हैं जिसका डॉ प्रेमचंद जायसी उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्व नरेंद्र मिश्रा को न्याय मिले उसके पक्ष में समर्थन करते हुए एनटीपीसी के गैर जिम्मेदारी पूर्वक बर्ताव का विरोध करता हूं एवं जरूरत पड़ने पर एनटीपीसी कर्मचारी संगठन एवं स्वर्गीय नरेंद्र मिश्रा के परिवार के साथ मिलकर उनके समुचित न्याय के लिए आंदोलन भी करूंगा, विदित हो कि घटना के दिन मध्य रात्रि में एनटीपीसी प्रबंधन दबे जुबान से स्वर्गीय नरेंद्र मिश्रा के पत्नी को एनटीपीसी में स्थाई नियुक्ति देने की बात पर सहमति व्यक्त की है!
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY