ssnewsगौरी गौरा पूजन में शामिल हुए त्रिलोक श्रीवास, दीपावली के दूसरे दिन गौरी गौरा पूजन विसर्जन कार्यक्रम में वरिष्ठ जनों से लिया आर्शीवाद,,,

 स्वराज संदेश बिलासपुर।गौरी गौरा पूजन में शामिल हुए त्रिलोक श्रीवास, दीपावली के दूसरे दिन गौरी गौरा पूजन विसर्जन का कार्यक्रम किया जाता है, इसी तारतम्य में कांग्रेस नेता  त्रिलोक श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पि. व.  एवं प्रभारी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिहार,आज अपने सहयोगियों सहित नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 67 विद्यासागर नगर,छोटी कोनी में गौरा गौरी, पूजा/ विसर्जन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, इस अवसर पर उन्होंने आदिवासी समाज एवं  उपस्थित जनसमुदाय को गौरी गौरा पूजन कार्यक्रम की बधाइयां, एवं भगवान गौरा, गौरी माता से प्रार्थना की उपस्थित जनों के जीवन सुखमय, मंगलमय हो, इस अवसर पर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के साथ, सुरेंद्र पांडे, दीपक यादव, कमलेश सिंह, सोनू राजपूत, सोनू पटेल, अभय तिमोथियस, शंकर मरावी, चेतराम धीवर, मन्नू यादव, मुकेश यादव पवन यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY