ssnewsबड़ी धूम धाम से पहली बार मनाया नगर पंचायत मल्हार में श्रीवास परिवार ने छठ पूजा ,,,

बड़ी धूम धाम से पहली बार मनाया  नगर पंचायत मल्हार में  छठ पूजा 
स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तूरी में पहली बार नगर पंचायत मल्हार में धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व  इसी तरह से मल्हार में श्रीवास परिवार ने  छठ पूजा को सूर्य षष्ठी छठी पर्व,. इस बार इस पर्व की शुरुआत  शुक्रवार नहाय खाय की परंपरा से  हुई
उसके बाद दूसरे दिन खरना किया गया आज  डूबते हुए सूर्य की पूजा की गई व्रती महिला उषा श्रीवास, नीलम श्रीवास, रीना श्रीवास ने  खरना की रस्म पूरी करने के बाद  छठ के लिए 36 घंटे कठिन व्रत की शुरुआत कर किया छठ व्रती महिलाएं नाक से मांग तक खास सिंदूर लगाई हैं मान्‍यता है कि लंबा सिंदूर पति के लिए शुभ होता है और यह परिवार में सुख-संपन्नता का भी प्रतीक है माना जाता है कि सिंदूर जितना लंबा होगा, पति की आयु भी उतनी ही लंबी होगी छठ पर्व के दौरान व्रती उषा श्रीवास ने तालाब के नीचे उतरकर अपने परिवार के साथ डूबते सूर्य को माँ डिडनेश्वरी मन्दिर के सामने स्थित तालाब में खड़े होकर अर्घ्य दी।छठ पर्व के दौरान व्रती उषा श्रीवास ने तालाब के नीचे उतरकर अपने परिवार के डूबते सूर्य को माँ डिडनेश्वरी मन्दिर के सामने स्थित तालाब में खड़े होकर अर्घ्य दी जिसमे परिवार के सभी ललीता श्रीवास, रमशीला,उर्मिला, मेनिका ठाकुर, शारदा देवी,  अन्नपूर्णा किरण सुनीता, राही, रीनू, सुप्रिया  प्रतिमा,प्रतिभा, प्रिया, प्राची, दशरथ, उमाशकर मनोज, चन्द्रकान्त, वीरेंद्र, हरिओम श्रीवास एवं  रेखा गुप्ता, अनिता गुप्ता उपस्थित रही ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY