ssnewsछठ पुजा समिती सिरगिट्टी परिक्षेत्र मे इस बार मां मरीमाई मंदिर तलाब पर गोबर से बने 1100 दिये से करेंगे दीपदान,,,

छठ पुजा समिती सिरगिट्टी परिक्षेत्र मे इस बार मां मरीमाई मंदिर तलाब पर गोबर से बने 1100 दिये से करेंगे दीपदान।
स्वराज संदेश बिलासपुर। उत्तर भारतीयों के प्रमुख पर्व में से एक छठ महापर्व की तैयारियां सिरगिट्टी परिक्षेत्र स्थित मां मरिमाई मंदिर तलाब परिसर में जोरो से शुरू हो चुकी है,,,इस बार छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के ड्रीम परियोजना नरवा,गरवा,घुरवा अऊ बाड़ी के अंतर्गत गौठान में बने 1100 दिये,स्वच्छता दीदीयों के साथ भाईदूज मनाकर खरीदी है।

मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट गोबर के बने दिये से होगा इस बार दीपदान।

छठ पुजा के अवसर पर समिती के सदस्य पुष्पेंद्र साहू ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा का आयोजन सिरगिट्टी परिक्षेत्र मे भव्य रूप से होगा। समिती के सभी सदस्यों ने इसबार गोबर से बने दिये से दीपदान करने का निर्णय लिया है।जिससे इको फ्रेंडली चीजो के इस्तेमाल करने के प्रति लोगों को जागरूक करने संदेश देने का मुख्य उद्देश्य रहेगा। वही स्वच्छता दीदीयों का उत्साहवर्धन भी होगा और उन्हे थोड़ा बहुत प्रोत्साहन के तौर पर सहयोग स्वरूप राशि भी मिलेगा।इस दौरान समिती के सदस्य तिफरा सिरगिट्टी जोन 2 के मणिकंचन केंद्र पहुंचकर दिये की खरीदी की।


-इस दिन से शुरू होगा पूजा -

दीपदान,महाआरती 29 अक्टूबर संध्या 5 बजे,30 अक्टूबर संध्या अर्घ व महाआरती,31अक्टूबर भोर अर्घ व महाआरती होगी इस कार्यक्रम में इलाके के लगभग 5 हजार से अधिक लोग शामिल होते हैं।इस दौरान आयोजन समिती के सचिव केशव झा,कोषाध्यक्ष सोम पाण्डेय,संयोजक पुष्पेंद्र साहू,सदस्य संजय यादव ,सदस्य व जोन 2 के जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप व उनके स्टाफ मौजूद रहें।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY