ssneswसतनाम भवन मुंगेली से सतनाम संदेश यात्रा गिरौदपुरी धाम तक पद यात्रा किया जा रहा जिसका स्वागत मस्तूरी में सतनाम एकता मंच द्वारा किया गया,,,,
स्वराज संदेश बिलासपुर ।मुंगेली से सतनाम संदेश यात्रा निकाली गई जो परम पूज्य संत शिरोमणी बाबा गुरु घासीदास जी के जन्म स्थलीय गिरौदपुरी धाम में जाकर सतनाम संदेश यात्रा समापन होगा जिसमें समाज के प्रमुख लोगो ने रैली के माध्यम से आम लोगो के बीच बाबा जी के बताए हुए मार्ग में चलने एवं जनजागरूकता लाने उनके संदेशो को पालन करने के लिए सतनाम संदेश पद यात्रा दिनांक 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2022 तक सतनाम भवन मुंगेली से गिरौदपुरी धाम तक पद यात्रा होने जा रहा है, सतनाम संदेश यात्रा को सफल बनने के लिए सामाजिक लोगों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया और मस्तूरी पहुँचने पर सतनाम संदेश यात्रा का आत्मीयता से स्वागत मस्तूरी क्षेत्र के समस्त सतनाम समर्थक, सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक शुभचिंतकों, समाज सेवक, व सतनामी एकता मंच के सक्रिय साथियों, कर्मठ सदस्यों, पदाधिकारियों, एक साथ किया। जिसमें सतनाम संदेश पद यात्रा स्वागत किया गया मुख्य रूप से कमल सिंह डहरिया , दिनेश भारती, रवि कुर्रे, योगेश भारती, दिनेश सुरक्षित, रामचरण कुर्रे, लखन टण्डन, धरम भार्गव , रज्जु भार्गव, परमेश्वर सुमन, रमेश कुर्रे, भरत कुर्रे, सुशील चंद चेलके, राकेश डहरिया, टीकम सतनामी, अश्वनी बलीराम, संतोष बंजारे, लक्ष्मी चन्द्रसेन, टीनू सतनामी, धीरेंद्र सत्यवेदी जवाहर खूंटे, ताराचंद, उमेश भार्गव, विश्वजीत अंनत, सहित सतनामी एकता मंच के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment