ssnews आखिर कौन दे रहा है पूर्व सरपंच को सरंक्षण, एक दर्जन से अधिक विभिन्न निर्माण कार्यों की लाखो की राशि निकाल कर गबन करने वाले पूर्व सरपंच के ऊपर अभी तक नही हुई कार्यवाही,,,
ग्राम पंचायत चिल्हाटी के पूर्व सरपंच रुकमनी बाई के ऊपर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने लगाया सत्तर लाख छियानवे हजार रूपये का आहरण कर गबन करने का आरोप।
जनपद पंचायत सीईओ से किया था शिकायत फिर भी आज तक नही हुआ कुछ भी कार्यवाही आखिर कौन दे रहे संरक्षण भ्रष्ट सरपंच को
स्वराज संदेश बिलासपुर।मस्तूरी जनपद पंचायत छेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी के पूर्व सरपंच श्रीमती रुकमनी बाई यादव के द्वारा निर्माण कार्य हाता निमार्ण, मंगल भवन, कीचन सेड निर्माण, शाला भवन मे शौचालय निर्माण, मुक्ति धाम निर्माण एवं अन्य कार्य की राशि 3164000 (इकतीस लाख चौसठ हजार रुपये) आहरण कर अधुरा निर्माण कार्य किया गया है । जिससे ग्राम पंचायत पर विकास अधूरा रह गया है। इसी प्रकार विभिन्न निर्माण कार्य का प्रथम प्रथम किस्त की राशि 2532000 ( पच्चीस लाख बत्तीस हजार रुपये) आहरण कर लिया गया है । जिसका निर्माण स्थल कुछ भी कार्य नही कराया गया है न ही उक्त राशि को प्रभार में दिया है । चौदवेवित्त आयोग की राशि 1400000 (चौदह लाख रूपये) पंचायत चुनाव आचार संहिता के दौरान आहरण किया गया है । इस राशि का पंचायत में
कुछ भी कार्य नही कराया गया है ।
कुछ भी कार्य नही कराया गया है ।
इस प्रकार से पूर्व सरपंच के द्वारा 7096000 ( सत्तर लाख छियानवे हजार रूपये) का आहरण कर गबन किया गया है । उपरोक्त राशि का निष्पक्ष रूप से जाँच कर वसुली कर पंचायत में राशि जमा करने के लिए वर्तमान ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत जनपद पंचायत के सीईओ सहित जिला के उच्च अधिकारियों से किया गया है ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment